राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में क्लोज कॉम्बैट स्पोर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 कांस्य मेडल जीते

Game
  • 15 वीं राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में क्लोज कॉम्बैट स्पोर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड 3 सिल्वर 3 कांस्य  मेडल जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया

(www.arya-tv.com)15वीं राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग 2 दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया इस प्रतियोगिता में 6 राज्यों के 150 खिलाड़ी भाग लिया। जिसमें भारत में किक बॉक्सिंग को प्रारंभ करने वाले और एसोचैम किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक ऑफिशियल प्रतियोगिता है जिसमें प्रत्येक राज्य से चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बॉक्सिंग खेल को पूर्व की भांति सुविधा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। धर्मेन्द्र चौरसिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्लोज कॉम्बैट स्पोर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 कांस्य  मेडल जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन रमेश श्रीवास्तव, रामनरेश अवस्थी, उदय भान सिंह अधिवक्ता उपस्थित रहे।