- 2 वर्षीय पत्रकारिता के डिग्री कोर्स में सीधे प्रवेश लखनऊ में
- M.A. in journalism and mass communication
(www.arya-tv.com) JOURNALISM के क्षेत्र में M.A. की दो वर्ष की परस्नातक की डिग्री कोर्स में किसी भी विषय में स्नातक का छात्र—छात्रांए सीधे प्रवेश के लिए इस मोबाइल पर 9005092455 संपर्क कर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।
- कालेज का नाम: ARYAKUL पत्रकारिता एवं जनसंर्पक विभाग, कालेज ऑफ़ एजुकेशन, नटकुर बिजनौर चौराहे के निकट सरोजनी नगर, लखनऊ
- प्रोग्राम का नाम: M.A. in JMC (Master in Journalism and Mass Communication)
- प्रोग्राम की अवधि – 2 वर्ष
- कोर्स की डिग्री: लखनऊ विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त, डिग्री भी लखनऊ विश्वविद्यालय की मिलेगी
- प्रवेश प्रक्रिया – सीधे प्रवेश ले सकते हैं कालेज आ कर
- आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 31 May 2024
- कुल सीटें – मात्र 40 , सीधे प्रवेश
- प्रोग्राम की कुल फीस – स्नातक में नंबर के आधार पर
- अध्ययन के विषय – पत्रकारिता के संबंधित जो भी क्षेत्र है सभी विषयों का संपूर्ण अध्ययन
- ट्रेनिंग की व्यवस्था: ARYA-TV के साथ ARYA PRAVAH हिन्दी दैनिक, PRINT POWER अंग्रेजी दैनिक, KHAIRIYAT उर्दू दैनिक समाचार पत्र में ट्रेनिंग की सुविधा दी जायेगी और पत्रकारिता के क्षेत्र में सभी आयामों से अवगत कराया जायेगा। जिससे सभी बच्चों को इस क्षेत्र में नौकरी मिल सके।
- स्काॅलरशिप्स – ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर मेरिट आधारित सीमित स्काॅलरशिप, और एससी/एसटी/ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए स्काॅलरशिप्स की व्यवस्था की गयी है।
- हाॅस्टल की सुविधा – छात्रों और छात्राओं के लिए अलग हाॅस्टल
- रोजगार के अवसर – पत्रकारिता क्षेत्र आज के परिवेश में करियर के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। हमारे कालेज का उद्देश्य करियर के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में पेशेवरों को तैयार करना है। जिसमें आर्यकुल पत्रकारिता एवं जनसंर्पक विभाग सफल रहा है।
- सीधे प्रवेश के लिए इस मोबाइल पर 9235706144, 9005092455 संपर्क कर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।