sachin tendulkar birthday

करोड़ों भारतीयों की आस रहे सचिन के ये रिकॉर्ड अब तक हैं सलामत, आज मना रहे 51वां जन्मदिन

## Education Game Health /Sanitation International National

www.aryatv.com भारतीय क्रिकेट में नई ऊर्जा भरने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए लंबा समय हो चला है, लेकिन अभी भी जब कभी उनकी झलक दिख जाती है तो पूरा स्टेडियम ‘सचिन… सचिन’… के शोर से गूंज उठता है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत सहित दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस अपने चहेते क्रिकेटर को जन्मदिन की शुभमकामनाएं दे रहे हैं। सचिन भले ही अब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेलते हैं, लेकिन उनके ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जो अब तक कोई नहीं तोड़ सका है। आइए जानते हैं सचिन के वो रिकॉर्ड जो अब तक सलामत हैं।

टेस्ट में बनाए हैं सर्वाधिक रन

भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन ने खेल के इस लंबे प्रारूप में 15921 रन बनाए हैं जो एक रिकॉर्ड है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया का अन्य कोई बल्लेबाज टेस्ट में 14000 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका है, वहीं सचिन ने कई साल पहले ही 15000 के आंकड़े को पार कर लिया था। सचिन ने टेस्ट में 51 शतक जड़े हैं और फिलहाल किसी भी खिलाड़ी के नाम टेस्ट में इतने ज्यादा शतक नहीं हैं। 16 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सचिन ने अपने लंबे करियर में 200 टेस्ट मैच खेले जो अपने आप में एक विशेष उपलब्धि है। उनके करीब इस मामले में सिर्फ इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं जो अब तक 187 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

वनडे में भी हैं सबसे आगे

सचिन ना सिर्फ टेस्ट बल्कि वनडे में भी रन बनाने के मामले में अन्य सभी बल्लेबाजों से आगे हैं। मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन ने अपने वनडे करियर में 18426 रन बनाए। सचिन ने अपने करियर में कुल 463 वनडे वनडे खेले और उन्होंने करियर का आखिरी वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में 18 मार्च 2012 को खेला था। दिलचस्प बात यह है कि सचिन ने 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ ही अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। सचिन इस प्रारूप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे।

छह बार वनडे विश्व कप में लिया हिस्सा

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल छह वनडे विश्व कप में हिस्सा लिया। वह सर्वाधिक बार इस वैश्विक टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन के अलावा पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने भी अपने करियर में कुल इतनी ही बार विश्व कप खेला था। सचिन 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने अपने करियर के आखिरी विश्व कप में इस ट्रॉफी को जीता। सचिन के लिए विश्व कप जीतना सबसे बड़ी उपलब्धि है और खास बात यह रही कि मास्टर ब्लास्टर ने अपने होम ग्राउंड वानखेड़े पर ही इस ट्रॉफी को अपने हाथों में उठाया। भारत ने 2011 में श्रीलंका को हराकर वनडे विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। क्रिकेट फैंस के दिलों में आज भी वो पल याद है जब विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्यों ने कंधे पर सचिन को उठाकर मैदान के चक्कर लगवाए थे। सचिन ने 16 नवंबर 2013 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं कि मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ना अभी भी दुनिया के किसी बल्लेबाज के लिए लोहे के चने चबाने जैसा है।