‘राहुल गांधी डर गए’ के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, रवि किशन को याद दिलाया इतिहास

# ## UP

(www.arya-tv.com) राहुल गांधी ने अमेठी की जगह रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है जिसे लेकर पूरी भारतीय जनता पार्टी उन पर निशाना साध रही है. गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने भी कहा कि आपने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसका मतलब साफ है कि आप डर गए हैं. जिस पर अब कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने पलटवार किया है.

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने रवि किशन पर पलटवार करते हुए उन्हें याद दिलाया कि राजनीति में उन्हें (रवि किशन) कांग्रेस पार्टी ही लाई थी. कांग्रेस नेता ने उनके वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “वैसे राजनीति में तो आपको कांग्रेस ही लायी थी और पहला चुनाव आपने कांग्रेस टिकट पर लड़ा था”

2014 में कांग्रेस से चुनाव लड़े थे रवि किशन
दरअसल रवि किशन ने कांग्रेस पार्टी से ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. साल 2014 के चुनाव में रवि किशन जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था और वो छठे स्थान पर रहे थे, उन्हें सिर्फ़ 42,759 वोट ही मिल पाए थे. साल 2017 में रवि किशन भाजपा में शामिल हो गए और 2019 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

राहुल गांधी ने अमेठी की जगह रायबरेली सीट से शुक्रवार को अपना नामांकन भरा, जिसे लेकर रवि किशन ने उन पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी से डरने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, “राहुल जी हमको बहुत दुख हुआ. पता चल रहा है कि आप अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. कल रात हम प्रसन्न थे कि अब मजा आएगा. अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे. वो खेल ही आप बंद कर दीजिए.”

रवि किशन ने आगे कहा कि आप वायनाड से लड़ रहे हैं तो यूपी में क्यों नहीं लड़ते हैं. यूपी ने आपको सब कुछ दिया है. यूपी ने प्रधानमंत्री बनाया है आप लोगों तो.. राहुल गांधी जी ये चीटिंग है. अच्छा नहीं हुआ आपने गलत किया क्यों आप रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, अमेठी से क्यों नहीं चुनाव लड़ रहे हैं. हमारी दीदी स्मृति ईरानी जी है उनसे चुनाव लड़ते तो मजा आता. चुनाव तो वही होता है जो मजा होता है वन साइड थोड़े मैच होता है. इस मतलब आप मान जाइए कि आप डर गए.