राजनाथ सिंह को हराने के लिए ‘नीलम’ ने किया नामांकन, लखनऊ सीट पर दिलचस्प मुकाबला?

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा और इस सीट पर नामांकन  खत्म हो गया है. नामांकन करने के लिए कई प्रत्याशी पहुंचे और खुद के जीतने का दावा भी किया. इन्हीं में से एक महिला के नामांकन को लेकर काफी चर्चा है. राष्ट्रीय उदय पार्टी से नीलम शर्मा नाम की महिला ने लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल किया है. महिला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह यह चुनाव सिर्फ राजनाथ सिंह को हराने के लिए लड़ रही हैं.

नीलम शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर देश की जनता की सेवा करने का फैसला लिया है. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पार्टी को असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल का समर्थन है. नीलम शर्मा मौजूदा समय में समाज सेविका हैं और अपनी एक संस्था चलाती हैं जिसके जरिए गरीब लोगों की मदद करती हैं. नीलम शर्मा इससे पहले मेयर पद के लिए भी चुनाव लड़ चुकी हैं.

नीलम शर्मा जब अपना नामांकन करने पहुंचीं तो उनका माहौल देखकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए. वे जब गाड़ी से उतरीं तो एक गार्ड ने उनके ऊपर छाता लगाया तो दूसरा व्यक्ति उनको पंखा करते हुए आगे बढ़ा. जब पुलिसकर्मियों ने उनको रोका तो नीलम शर्मा ने बताया कि वह लखनऊ लोकसभा सीट से सांसद पद के लिए अपना नामांकन कर रही हैं. नीलम शर्मा ने मौज लेते हुए पुलिसकर्मियों से कहा जीतने के बाद आप लोग मुझे सब सम्मान अंदर ले जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक नीलम शर्मा ने अपना पर्चा तो दाखिल कर दिया है पर उनका पर्चा खारिज भी हो सकता है. क्योंकि उन्होंने सरकारी नौकरी से वीआरएस तो अप्लाई किया था पर उनके वीआरएस होने की पूरी प्रक्रिया संपन्न नहीं हुई है. जिस कारण उनका पर्चा खारिज भी हो सकता है.