23 साल बाद इलेक्ट्रिक मशीन से जानवरों अंतिम संस्कार, कानपुर वन्य प्राणी उद्यान में लगाई गई मशीन

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर प्राणी उद्यान में अभी तक बड़े जानवरों की होने बाल  मौत पर अंतिम संस्कार के लिए या तो उन्हे दफनाया जाता था या फिर जलाने की व्यवस्था की जाती थी लेकिन इन सब से प्रदूषण के साथ-साथ समय की भी बर्बादी होती थी लेकिन अब कानपुर जू में 7 लाख की लागत की इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगा दी गई है जो कुछ ही सेकंड में जानवरों के मृत शरीर को जलाकर राख में बदल देगी. इससे न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि वायु प्रदूषण होने से भी बचेगा.

इसस पहले साल 2000  में कानपुर प्राणी उद्यान में जानवरों के मृत शरीर को इलेक्ट्रॉनिक मशीन से जलाने के लिए 20 लाख की लागत की इलेक्ट्रोनिक शवदाह गृह बनाया गया था लेकिन उसमे बड़े जानवरों का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सकता था. जिससे चिड़ियाघर में होने वाली जानवरों में बड़े जानवरों की मौत पर प्रशासन को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब 7 लाख की लागत से नया इंसेनरेटर मशीन को जू प्रशासन ने लगवाया है जिसमे 10 फिट की कॉपर प्लेट लगाई हुई है जिससे आसानी से जानवरों को पल भर में अंतिम संस्कार किया जा सकता है.

जू डायरेक्टर ने दी ये जानकारी
वहीं जू डायरेक्टर केके सिंह ने बताया की इस मशीन से बड़े जानवरों के शवों को आसानी से अंतिम संस्कार किया जा सकता है और इसमें समय भी ज्यादा नहीं लगेग.  पहले छोटे जानवरों का ही सिर्फ मशीन से अंतिम संस्कार किया जा सकता था लेकिन दो साल से इसके प्रयास किए जा रहे थे और अब जाकर ये मशीन यहां लगवा दी गई है. जिससे बीमारी, या समय मौत होने पर बड़े जानवर जैसे शेर, जेब्रा, बाघ, अन्य बड़े जानवरों के शवों का अंतिम संस्कार आसानी से हो सकेगा.