टिकट कटने के बाद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला के पास क्या विकल्प है?

# ## UP

(www.arya-tv.com) बीएसपी के फैसले से एक बार फिर जौनपुर में सियासी हलचल बढ़ी हुई है. पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट बीएसपी ने काट दिया है. सूत्रों की मानें तो अब श्रीकला रेड्डी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उनकी जगह वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को बीएसपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं श्रीकला रेड्डी ने बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार किया था.

सूत्रों की मानें तो श्रीकला रेड्डी अब अपना पर्चा वापस ले सकती हैं. धनंजय सिंह ने इसकी जानकारी बीएसपी के नेताओं को फोन पर दी है. उन्होंने चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है. हालांकि बीएसपी के ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन बीएसपी के वाराणसी जोन के कोआर्डिनेटर और पूर्व राज्यसभा सांसद घनश्यामचंद खरवार ने इसकी पुष्टि कर दी है.

श्रीकला रेड्डी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
पूर्व राज्यसभा सांसद ने एबीपी न्यूज से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काटा नहीं गया है बल्कि खुद श्रीकला रेड्डी ने ही चुनाव लड़ने से इनकरा कर दिया है. अब उनकी जगह श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. सोमवार को उनके नाम का आधिकारिक ऐलान होगा और सोमवार को ही वह अपना नामांकन करेंगे.

अब सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर धनंजय सिंह के पास क्या विकल्प हैं? दावा है कि धनंजय सिंह की पत्नी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. कहा जा रहा है कि वह निर्दलीय भी चुनाव नहीं लड़ेंगी.

दूसरी ओर माना यह जा रहा है कि धनंजय सिंह और उनका परिवार जल्द ही जौनपुर सीट पर बीजेपी के समर्थन का ऐलान कर सकता है. धनंजय सिंह का परिवार बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार भी कर सकता है. गौरतलब है कि बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में बीएसपी ने अपना उम्मीदवार उतारा था.

इस चुनाव में बीएसपी के टिकट पर श्याम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी. श्याम सिंह यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार केपी सिंह को करीब 81 हजार वोटों के हराया था. बीजेपी उम्मीदवार को करीब 4.40 लाख वोट मिले थे. जबकि बीएसपी उम्मीदवार को 5.21 लाख वोट मिले थे.