बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुई भारतीय सामाजिक विज्ञान अकादमी की बैठक

Lucknow
  • बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुई भारतीय सामाजिक विज्ञान अकादमी की बैठक

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में भारतीय सामाजिक विज्ञान अकादमी, प्रयागराज की पहली एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन० एम० पी० वर्मा ने की। बैठक में मुख्य तौर पर एम्स भोपाल के पूर्व निदेशक एवं प्रख्यात चिकित्सा सर्जन प्रो० संदीप कुमार, भारतीय सामाजिक विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष प्रो० एन० पी० चौबे एवं जनरल सेक्रेटरी प्रो० मनोहर लाल उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि हेतु विभिन्न कार्ययोजना के संदर्भ में चर्चा की गई।

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सन् 2025 में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, कोलकाता में “सभी भारतीय भाषाओं में विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान” विषय पर 48वीं भारतीय सामाजिक विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जायेगा।
बैठक के दौरान प्रो० शशि कुमार, प्रो० ए० एलेनगोवान, प्रो० मुकंद शर्मा, प्रो० एच० एन० मिश्रा, डॉ० विनोद झा, डॉ० राशिदा, डॉ० विकास गुप्ता, डॉ० मणिराम सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।