मैनपुरी की घटना पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘उम्मीद भी क्या कर सकते हैं’

# ## UP

(www.arya-tv.com) तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. वहीं तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए रविवार शाम 6 बजे तक प्रचार प्रसार बंद हो जाएगा. वहीं तीसरे चरण में मैनपुरी में भी चुनाव होने है. यहां सपा से  डिंपल यादव प्रत्याशी  है. जिनके चुनावी प्रचार के लिए अखिलेश यादव ने मैनपुरी में रोड शो किया. रोड शो में शामिल कुछ युवाओं ने वहां करहल चौराहे पर हंगामा कर दिया. हंगामे के बाद कुछ लोग महाराणा प्रताप के मूर्ति स्थल पर चढ़कर सपा का झंडा लगाने की कोशिश की और जमकर नारेबाजी भी की गई.

 इसकी सूचना भाजपा पदाधिकारियों को मिलने के बाद उन्होंने इन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्द करवाई. इसके बाद सूचना मिलते ही मौके से पुलिस की टीम पहुंच गई थी. इस घटना के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की मूर्ति के साथ जिस प्रकार का अपमानजनक और अवमानना पूर्ण व्यवहार समाजवादी पार्टी के नेताओं का था, वह अत्यंत निंदनीय है.मैं इस कृत्य की भर्त्सना करता हूं.

‘ये केवल अपने परिवार तक सीमित’
इन परिवारवादी दलों से आप क्या उम्मीद करते है ये केवल अपने परिवार तक सीमित है. चाहे कांग्रेस हो, नेशनल कॉन्फ्रेंस हो या समाजवादी पार्टी इनका कोई राष्ट्रीय एजेंडा नहीं है. एक तरफ ये गठबंधन राष्ट्र नायकों का अपमान करता है तो दूसरी तरफ माफिया और आतंकी तत्वों को प्रोत्साहित करता है.अभी कुछ दिन पहले एक कुख्यात माफिया की मौत हुई तो उसके मरने पर संवेदना व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाते हैं लेकिन जब राम जन्मभूमि का आंदोलन चल रहा था तब राम भक्तों के साथ इनका व्यवहार कैसा था

मैनपुरी में कल राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की मूर्ति के साथ जिस तरह अपमानजनक और अवमानना पूर्ण व्यवहार समाजवादी पार्टी के नेताओं का था. वह निंदनीय है. महाराष्ट्र में राहुल गांधी ने भी यही किया था, वहां उन्हें उनका एक समर्थक छत्रपति शिवाजी की मूर्ति दे रहा था. लेकिन उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया. ये राष्ट्रनायक का सम्मान नहीं आतंकियों, पाकिस्तान का महिमामंडन करेंगे.