बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- ‘मोदी एक बार फिर बनें देश के प्रधानमंत्री’

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में पहले और दूसरे चरण का चुनाव हो चुका है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को सकुशल संपन्न हुआ तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हुआ. अब तीसरे चरण का मदान 7 मई को होना है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. तीसरे चरण के मतदान होने से पहले राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी बयान सामने आया है. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि वह चाहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें. एक्स पर जारी एक पोस्ट में इकबाल अंसारी ने कि कहा, ”पीएम मोदी भाग्यशाली हैं कि उनका चुनाव राम की नगरी से शुरू हो रहा है. उनका दस साल का पीएम पद का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा. हम उनके अयोध्या आगमन से बहुत खुश हैं और चाहते हैं कि वह एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें.”

राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद में रहे पक्षकार का बयान 

इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, इसलिए देश की जनता को एक बार फिर पीएम मोदी को मौका देना चाहिए. उनके शासन में समाज के हर वर्ग का विकास हो रहा है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (5 मई) को अयोध्या पहुंच रहे हैं. वह वहां रामलला का दर्शन करेंगे और इसके बाद एक रोड शो निकालेंगे. वह दो घंटे तक अयोध्या में रहेंगे.

पांचवे चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग?

बीजेपी ने फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद लल्लू सिंह को मैदान में उतारा है. तो वहीं सपा ने इस सीट से अवधेश प्रसाद को उतारा है. बसपा ने इस सीट से सच्चिदानंद पांडे को टिकट दिया है. फैजाबाद में पांचवें चरण में वोटिंग होगी. यहाँ 20 मई को वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, कैसरगंज, गोंडा और बाराबंकी में भी वोटिंग होगी.