- संवाद से समाधान : अनवरत जारी है विधायक राजेश्वर सिंह का आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर
- बेटियों का सशक्तिकरण : विधायक राजेश्वर सिंह ने समदाखेड़ा में गर्ल्स यूथ क्लब गठित कर उपलब्ध कराए खेल संसाधन
- पॉजिटिव खबर : 16.62 करोड़ से सरोजनीनगर में 3 तालाबों का हो रहा सौंदर्यीकरण, बढ़ेगी जल संचयन क्षमता
लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा जनता से नियमित संवाद कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। विधायक की टीम प्रत्येक रविवार को आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर के माध्यम से एक चयनित ग्राम पंचायत के निवासियों की समस्याएं सुनती है।
रविवार को ग्राम समदा खेड़ा में 71वां ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। शिविर में जनता के बीच पहुंची विधायक की टीम उनकी समस्या के समाधान के लिए सक्रिय दिखी, टीम के सदस्यों ने जनता से सहजतापूर्वक संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। शिविर में प्राप्त सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। साथ ही विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया।
जन सुनवाई शिविर के उपरांत समदाखेड़ा की बेटियों को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विधायक द्वारा गर्ल्स यूथ क्लब का गठन किया गया। बता दें की सरोजनीनगर विधायक युवाओं को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए ब्वॉयज और गर्ल्स यूथ क्लबों की स्थापना की जा रही है, सरोजनीनगर में अब तक 121 बॉयज यूथ क्लब और 9 गर्ल्स यूथ क्लब गठित किए जा चुके हैं।
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह पर्यावरण संरक्षण के प्रति निरंतर जागरूक रहते हैं, उनका प्रयास अपनी विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्या जल निकासी से सम्पूर्ण निदान के साथ ही जल संचयन के प्रोजेक्टों को बढ़ावा देना भी है। इसी क्रम में विधायक के प्रयासों से 3 तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए 16.62 करोड़ की धनराशि हुई स्वीकृत हुई है।
विधायक राजेश्वर सिंह के प्रयासों से 5.24 करोड़ की लागत से विरुरा स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, 1.80 करोड़ की लागत से कान्हा उपवन स्थित राधा तालाब और 2.13 करोड़ की लागत से प्रेम तालाब का सौंदर्यीकरण हो रहा है, उपरोक्त तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए 7.44 करोड़ की अग्रिम धनराशि अवमुक्त हो चुकी है।
साथ ही विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से सरोजनीनगर के 3 अन्य तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर नगर निगम से स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं। जिनमें आशियाना स्थित उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समीप स्थित तालाब के लिए 4.45 करोड़, उतरेठिया स्थित तालाब के लिए 4.20 करोड़, रेजीडेंसी होटल के समीप स्थित तालाब के लिए 4.15 करोड़ लागत के प्रोजेक्ट तैयार हो चुके हैं।
अपने आधिकारिक ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर उक्त जानकारी पोस्ट करते हुए विधायक ने लिखा है, जल निकासी के समुचित प्रबंध के साथ, जल संरक्षण की राह पर बधाई सरोजनीनगर।