एंबुलेंस से ले जाई जा रही थी चुनाव प्रचार सामग्री, कानपुर पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)चुनाव की तारीखें घोषित होते ही चुनाव आयोग ने देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी है. पुलिस एक्टिव होकर सड़कों पर है और अवैध पैसों से लेकर चुनावी सामग्री पर कार्यवाही करती दिख रही है. कानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एंबुलेंस को जरिया बनाकर झंडे और बैनर की बड़ी खेप ले जाई जा रही थी. जिसे कानपुर पुलिस ने छापा मारकर जब्त कर लिया है.

कानपुर की नवाबगंज पुलिस ने चेकिंग दौरान एक एंबुलेंस से चेकिंग दौरान चुनाव प्रचार सामग्री जब्त की है. पुलिस को एंबुलेंस की तलाशी में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के बैनर-पोस्टर सहित अन्य सामग्री मिली है. दरअसल पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली थी कि एंबुलेंस चुनाव प्रचार सामग्री ले जाई जा रही है. जिस पर नवाबगंज थाना पुलिस ने एंबुलेंस को रोक तलाशी ली तो पुलिस भी हैरान रह गई. पकड़े गए बैनर-पोस्टर की संख्या लगभग 5 हजार बताई जा रही है जिसे पुलिस ने आचार संहिता के उलंघन के चलते कार्यवाही कर दी और अब इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर इतनी ज्यादा संख्या में ये झंडे कहा जा रहे थे और एंबुलेंस में कैसे पहुंचे.

पुलिस कर रही जांच
वहीं चुनाव में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी पार्टी और प्रत्याशी भी एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए ऐसे हथकंडे भी अपना सकते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं कोई झंडे छपवाकर उस गाड़ी में रखकर पुलिस को जानकारी देते हुए ऐसी कार्यवाही तो नही करा रहा है. हालांकि चुनाव के समय प्रत्याशी की छवि और जीत हासिल करने को लेकर इसे चुनावी गणित भी माना जा रहा है. अब पुलिस की जांच बताएगी की एंबुलेंस में पकड़ी गई प्रचार सामग्री विरोधियों की चाल है या वाकई गठबंधन के प्रत्याशी नियमों का उलंघन कर रहे थे.