वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज रविवार (21 अप्रैल) के दिन वाराणसी पहुंचीं. वाराणसी पहुंचकर उन्होंने सिगरा स्थित दक्षिण भारत से आने वाले लोगों के लिए  एक धर्मशाला की भी आधारशिला रखी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस दौरान भारी संख्या दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं की भी है. यह धर्मशाला 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद उन्होंने भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन किया.

दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं को सौगात 

रविवार के दिन देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वाराणसी पहुंचीं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयों ने उनका स्वागत किया. वाराणसी के अलग-अलग जगह पर उनका कार्यक्रम निर्धारित था. वाराणसी के सिगरा स्थित क्षेत्र में दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक धर्मशाला का आधारशिला रखा गया. दरअसल वाराणसी में प्रमुख तीर्थ स्थलों पर दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में दक्षिण भारत से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यह धर्मशाला बनाया जा रहा है, आने वाले 3 साल में यह धर्मशाला बनकर तैयार हो जाएगा.

बाबा काशी विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद 

बड़ी संख्या में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस दौरान देश-विदेश के दिग्गजों का भी मंदिर में पहुंचना जारी है. आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचकर बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन किया. इस दौरान मंदिर परिसर में उनके द्वारा श्रद्धालुओं का अभिवादन भी स्वीकार किया गया. मंदिर प्रशासन व मौजूद अर्चंको द्वारा विधि विधान से पूजा संपन्न कराया गया.