आईआईटी दिल्ली ने पीजी और पीएचडी प्रोगाम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू

Education

(www.arya-tv.com) आईआईटी दिल्ली में पीजी और पीएचडी प्रोगाम में दाखिले की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। संस्थान ने पीजी और पीएचडी प्रोगाम में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में इन प्रोग्राम के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट home.iitd.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन प्रोगाम में दाखिला लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार 10 मई से 23 जून के बीच आयोजित किए जाएंगे।

वहीं आईआईटी संस्थान ने जिन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की हैं, वे एप्लाइड मैकेनिक्स, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग सहित अन्य प्रोगाम में दाखिले के लिए आवदेन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीदवार पीएचडी, एमटेक और एमएस के फुल टाइम और पार्ट टाइम प्रोगाम में दाखिला सीटों की उपलब्धता के आधार पर दिया जाएगा।

इसके अलावा एमटेक, एमई, एमडी प्रोगाम में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के 60 फीसदी अंक होने चाहिए। इसके अलावा एमएससी, एमबीए, एमए, एमबीबीएस सहित अन्य प्रोगाम में दाखिले के लिए उम्मीदवार को गेट, यूजीसी नेट, आईसीएआर और आईसीएमआर फैलोशिप होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को बीई, बीटेक प्रोगाम में दाखिले के लिए उम्मीदवारों 70 फीसदी अंक हासिल किए हैं।