शादी में जा रही बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार, बीच रास्ते में पलटा वाहन, मातम में बदली खुशी

# ## National

(www.arya-tv.com) छत्तीसगढ़ के जशपुर और तखतपुर से एक सड़क हादसे की दिलदहला देने वाली 2 दुर्घटनाएं हुई हैं। इन दोनों जगहों पर बारतियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। तखतपुर में यह सड़क हादसा शनिवार की देर रात हुआ। वहीं जशपुर में यह सड़क हादसा पत्थलगांव थानाक्षेत्र के सुखरापारा में हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए हैं, जिसमें 2 लोगों की हालत काफी गंभीर हैं।

बारातियों से भरी बस पलटी

जानकारी के अनुसार, लोगों से भरी बस बारातियों को बिलासपुर से नवागढ़ ले जा रही थी। तभी करीब रात के 2 बजे तखतपुर में NH 130A बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग के जोरापारा पर बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। बस में लगभग 40 लोग सवार थे। इस हादसे में किसी भी बाराती की मौत की खबर सामने नहीं आई है। इस हादसे में 13 बाराती घायल हुए हैं, जिनमें से 3 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घायल बारातियों को बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद से बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक जशपुर में बारातियों से भरी बस एक ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में बस में सवार 1 युवक की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। हादसे में घायल बारातियों में को प्राथमिक इलाज के बाद अम्बिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। यह हादसा पत्थलगांव थानाक्षेत्र के सुखरापारा में हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, यहां बस और ट्रक को जब्त किया और मामले की जांच शुरू कर दी।