Mahadev Betting App का इंडिया हेड कौन? जिसे STF ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) महादेव बेटिंग एप मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। महादेव गेमिंग और बेटिंग एप के जरिए लोगों से अरबों रुपये की ठगी की जाती है। भारत में इस ठगी गिरोह का हेड अभय सिंह है, जिसे एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उसके साथ एक और आरोपी संजीव सिंह भी पकड़ा गया है। आइए जानते हैं कि कौन है इंडिया हेड अभय सिंह?

कौन है Mahadev Betting App का इंडिया हेड?

महादेव बेटिंग एप का इंडिया हेड अभय सिंह है, जो मूलरूप से देवरिया के गौरीबाजार स्थित सौनालक्ष्मण का निवासी है। उसने साल 2021 में 12वीं पास किया था। दुबई में उसकी बुआ का बेटा रहता है, जिसका नाम अभिषेक है। अभय सिंह ने एसटीएफ को बताया कि 2021 में अभिषेक का फोन आया था, उसने कहा कि गरीब और अनपढ़ लोगों के नाम से सिम कार्ड खरीदना है और फिर दूसरी कंपनी में सिम को पोर्ट कराना है। उसके बदले में तुम्हें हर महीने 25 हजार रुपये वेतन और प्रति सिम कार्ड 500 रुपये मिलेंगे।

फुफेरे भाई के कहने पर महादेव बेटिंग एप से जुड़ा था अभय सिंह

अभिषेक के कहने पर अभय सिंह महादेव बेटिंग एप कंपनी से जुड़ गया। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले चेतन के जरिए सिम कार्ड दुबई भेजने लगा। धीरे-धीरे उसका वेतन बढ़कर 75 हजार रुपये हो गया। फर्जी दस्तावेजों से दुबई 4 हजार से अधिक कार्पोरेट सिम कार्ड भेजा गया था। अभय सिंह के खिलाफ बलिया की कोतवाली में एफआईआर दर्ज है।

इन शहरों में की ठगी

अभय सिंह ने बताया कि वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मुंबई, पुणे, जयपुर, उड़ीसा आदि शहरों में फर्जीवाड़ा किया गया था। इन शहरों में फर्जी तरीके से सिम पोर्ट और एक्टिवेट कराकर खरीदी गई थी। मुंबई की साइबर सेल ने अभय सिंह का बैंक अकाउंट सीज कर दिया है। यूपी एसटीएफ ने अभय सिंह के साथ देवरिया के इकौना निवासी संजीव सिंह को भी गिरफ्तार किया है।