आपने ही सम्मान से जीना सिखाया…BSP सुप्रीमो मायावती के एक्शन पर भतीजे आकाश आनंद का रिएक्शन

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती के फैसले पर उनके भतीजे आकाश आनंद ने चुप्पी तोड़ी और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। बहन मायावती ने पहले भतीजे आकाश के लोकसभा चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई।

अब उन्हें पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। साथ ही उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाने से भी इनकार कर दिया है। उनके इस फैसले पर आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है और बुआ मायावती के आदेश को सिर माथे लगाकर स्वीकार किया है। उन्होंने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट लिखकर अपना दिल हलका किया।

आकाश ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?

आकाश आनंद ने लिखा कि बहन मायावती जी, आप सर्वमान्य नेता हैं। आप बहुजन समाज के लिए आदर्श हैं। आपको देशभर के बहुजन समाज के लोग पूजते हैं। आपके संघर्षों के कारण बहुजन समाज को पॉलिटिकल पावर मिली है। आपने ही सम्मान के साथ जीना सिखाया है। आपका आदेश सिर माथे पर है। मैं भीम मिशन और बहुजन समाज के लिए अपनी आखिरी सांस तक संघर्ष करता रहूंगा।

बता दें कि आकाश बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। उनको बहन मायावती ने 10 दिसंबर 2023 को बहुजन समाज पार्टी का को-ऑर्डिनेटर बनाया था और अपना उत्तराधिकारी भी घोषित किया था, लेकिन 6 महीने में ही उन्होंने अपने दोनों फैसले पलट दिए।

आकाश आनंद से क्यों नाराज हैं मायावती?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद के एक बयान की वजह से उनसे नाराज हैं। दरअसल सीतापुर में बहुजन समाज पार्टी की रैली हुई थी। इस रैली को आकाश आनंद ने संबोधित किया था, लेकिन अपने भाषण में आकाश ने भाजपा पर तंज सकते हुए पार्टी को आतंकवादी बता दिया था। इस बयान का भाजपा ने विरोध किया और आकाश के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। इस वजह से मायावती उनसे नाराज हो गईं। उन्होंने आकाश के लोकसभा चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी और अब 2 बड़े फैसले लेकर उन्हें पार्टी से अलग कर दिया।