भूख हड़ताप पर बैठे छात्रों पर पुलिस एक्शन के बाद भड़के आकाश आनंद, कहा- ‘CM योगी के नाक के नीचे जुल्म’

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सियासत तेज हो गई है. बहुजन समाज पार्टी के कोअर्डिनेटर आकाश आनंद ने इसे लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला किया और पूछा कि आखिर किसके इशारे पर दलित छात्रों पर जुल्म किया जा रहा है.

बसपा नेता आकाश आनंद ने बीबीएयू यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुई कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर हमला करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘संविधान की कसम खाते हैं, बाबा साहेब के नाम की माला जपते हैं. वोट के लिए दलितों के घर जाकर खाना खाते हैं, ये सारी नौटंकी करने वाली भाजपा की सरकार में दलित छात्रों के साथ कितना भेदभाव किया जा रहा है.’

योगी सरकार से पूछा सवाल
आकाश आनंद ने कहा, ‘इसका उदाहरण लखनऊ की बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर युनिवर्सिटी है. मैं हतप्रभ हूं कि दलित सम्मान की बात करने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाक के नीचे जुल्म किया जा रहा है और वो चुनाव में संविधान की रक्षा की झूठी कसमें खाते चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने पूछा ‘क्या लखनऊ जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यवाही पर योगी जी की सहमति है? किसके इशारे पर दलित छात्रों के पर जुल्म किया जा रहा है?’

दरअसल, बीबीएयू में कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों पर प्रशासन ने शांति भंग की कार्रवाई करते हुए 23 छात्रों को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोप हैं कि यूनिवर्सिटी में छात्र संगठनों को अंबेडकर जयंती मनाने की इजाज़त नहीं दी गई थी जबकि 17 अप्रैल को रामनवमी का आयोजन किया जा रहा था, जिसकी शिकायत करने जब ये छात्र प्रॉक्टर ऑफिस गए तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने उनकी पिटाई की, जिसके बाद ये छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए थे.