पल्लवी पटेल ने अपने करीबी को वाराणसी से बनाया उम्मीदवार, पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर पीडीएम मोर्चा बनाने वाली अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में भी अपना प्रत्याशी उतार दिया है. पल्लवी पटेल ने इस सीट से गगन प्रकाश यादव को टिकट दिया है.

गगन प्रकाश यादव अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के करीबी नेताओं में आते हैं. जो अब पीडीएम मोर्चा की ओर से वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोंकते हुए दिखाई देंगे. गगन प्रकाश अपना दल (क) में प्रदेश महासचिव के पद पर हैं और वाराणसी के लोहता क्षेत्र के निवासी हैं. वहीं दूसरी तरफ़ सपा-कांग्रेस गठबंधन में ये सीट कांग्रेस पार्टी के पास है. इस सीट से कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को टिकट दिया है.

वाराणसी में असदुद्दीन ओवैसी ने की थी जनसभा
दो दिन पहले ही इस सीट पर पीडीएम ने एक जनसभा की थी, जिसमें पल्लवी पटेल के सहयोगी और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी शामिल हुए हैं. इस सभा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए थे. इस दौरान ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी और सपा-कांग्रेस गठबंधन दोनों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी.

असदुद्दीन ओवैसी ने वाराणसी की सभा में भाजपा पर निशाना साधते हुए मंगलसूत्र और मुख़्तार अंसारी की मौत मामले को लेकर सराकर पर निशाना साधा था, इस दौरान उन्होंने मुख़्तार अंसारी को शहीद बताया और उसे जहर देकर मारने का का आरोप लगाया.

पल्लवी पटेल ने बनाया पीडीएम मोर्चा

समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद पल्लवी पटेल ने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन कर पीडीएम यानी पिछड़ा, दलित और मुस्लिम मोर्चा बनाया है. पल्लवी पल्ले के पीडीएम मोर्चा को सपा के पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने पूर्वांचल की कई सीटों पर पीडीएम गठबंधन से प्रत्याशी भी उतारे हैं. सपा से अलग होने के बाद से ही वो लगातार अखिलेश यादव पर तीखे हमले कर रही है.