- आर्यकुल कॉलेज में मनायी गयी महाराणा प्रताप जयंती
लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज में महाराणा प्रताप जयंती की 484वीं मनायी गयी। यह दिवस हर साल 9 मई को मनाया जाता है। महाराणा प्रताप मेवाड़ के वीर योद्धा के साथ हीशौर्य, पराक्रम और साहसी थे। इस अवसर पर आर्यकुल महाविद्यालय में काव्य पाठ का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर बी.फार्मा द्वितीय वर्ष के हर्षित तिवारी व डी.एल एड की अंकिता कपूर ने काव्य पाठ में हिस्सा लिया। महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अदम्य साहस और बलिदान का परिचय दिया। उनका जीवन हमें संघर्ष, आत्मसम्मान, और स्वाधीनता के महत्व को समझाता है। उनका जीवन हमें सिखाता है की हम कैसे हर कठिनाई का सामना साहस और धैर्य के साथ कर सकते हैं। इस जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप के महत्वपूर्ण युद्ध जैसे हल्दी घाटी के युद्धों का वर्णन किया गया, उनकी वीरता के साथ ही उनके घोड़े चेतक को भी वीरो की तरह याद किया गया।
इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा की महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अदम्य साहस और बलिदान का परिचय दिया। उनका जीवन की कहानियां हमें संघर्ष, आत्मसम्मान और स्वाधीनता के महत्व को समझाता है। भारतीय इतिहास के कुछ तथ्य ऐसे हैं जो परिलक्षित नहीं हुए या तोड़-मरोड़ के प्रस्तुत किये गये हैं, ये हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी वास्तविकता को समाज के समक्ष उजागर करेंI इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरव मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के सिंह, प्रबंध- पत्रकारिता एवं शिक्षा विभाग की उप निदेशिका डॉ. अंकिता अग्रवाल, फार्मेसी विभाग के शिक्षक इंद्रदेव पांडे, डॉ. स्नेहा सिंह, प्रियंका केशरवानी, ममता पांडे, दीपिका कुमारी, शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रणव पांडे, प्रबंध विभाग की शिक्षिका व्योमा सेठ, दीप्ति सिंह, आकांक्षा सैनी, अनामिका ओझा के साथ अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।