जब कोहली के सामने शांत हुए शाकिब:नो बॉल के फैसले पर भड़के बांग्लादेश के कप्तान

# ## Game

(www.arya-tv.com) टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार भारत-बांग्लादेश मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के लिहाज से यह मैच काफी अहम था, लिहाजा कुछ पल ऐसे भी आए जब माहौल गर्म दिखा। ऐसा ही एक मौका तब आया जब विराट को देखकर बांग्लादेश के कप्तान का गुस्सा शांत हो गया।

क्या था माजरा

दरअसल, टीम इंडिया की पारी के 16वें ओवर में बांग्लादेश के गेंदबाज हसन महमूद आए। इस ओवर की आखिरी बॉल फुलटॉस थी और यह कमर से काफी ऊपर थी। विराट स्ट्राइक पर थे। उन्होंने बॉल को पुल किया और इसके बाद अंपायर की तरफ इशारा करके उन्हें बताया कि यह नो बॉल होनी चाहिए। अंपायर ने भी इसे नो बॉल करार दिया।

बात यहीं खत्म नहीं हुई। विराट के अंपायर की तरफ इशारे से बांग्ला कैप्टन शाकिब अल-हसन नाराज हो गए। वो गुस्से में अंपायर की तरफ बढ़े। आमतौर पर एग्रेसिव नजर आने वाले विराट का यहां अलग ही रूप दिखा। वो फौरन अंपायर और शाकिब के बीच आए।

कोहली को देख शाकिब का गुस्सा ठंडा हो गया और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। फिर कुछ देर बातचीत की। इसके बाद शाकिब फील्डिंग पोजिशन पर लौट गए। कोहली का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गौतम बोले- गंभीरता दिखाएं कोहली

कोहली का यह अंदाज टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को रास नहीं आया। कमेंट्री के दौरान गौतम ने कहा- नो बॉल है या नहीं, इससे बल्लेबाज को ताल्लुक नहीं होना चाहिए। फील्ड पर दो और मैदान के बाहर तीसरा अंपायर भी है। उन्हें फैसला करने दीजिए।

विराट के एक्सप्रेशन लाजवाब

मैच के दौरान एक मौका वो भी आया जब कोहली ने अपने खेल नहीं, बल्कि अपने एक्सप्रेशन्स के चलते सुर्खियां बटोरीं। कुछ वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ लाजवाब पारी खेली।

9वें ओवर की चौथी बॉल पर राहुल ने ऐसा छक्का जमाया कि कोहली भी हैरान रह गए। बांग्लादेश के पेसर शरीफुल इस्लाम की यॉर्कर पर राहुल ने पॉइंट बाउंड्री की तरफ जोरदार शॉट खेला और यह सिक्सर था। ये शॉट सीधा स्टैंड्स में पहुंचा।

इस मैच के एक दिन पहले नेट सेशन के दौरान कोहली राहुल को कुछ टिप्स देते नजर आए थे। इस्लाम की यह गेंद काफी तेज और ऑफ स्टंप की लाइन में यॉर्कर लैंथ थी। राहुल ने बेहद तेजी से अपना पिछला पैर क्रीज की गहराई में किया, फ्लैश के लिए जगह बनाई और गेंद पॉइंट बाउंड्री के ऊपर से तैरते हुए स्टैंड्स में। कोहली का अनूठा अंदाज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।