गढ़ गंगा मेले में देवोत्थान एकादशी के बाद तेजी से बढ़ेगी भीड़, ATS का रहेगा पहरा

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। वेस्ट यूपी के गढ़ गंगा मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। मेरठ के हस्तिनापुर में गंगा किनारे मखदूमपुर मेले में भी श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। गढ़ गंगा मेले के आसपास मुख्य मार्गों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पिछले 2 दशक से लगातार गढ़ गंगा मेले को लेकर खुफिया विभाग पहले ही अलर्ट रहता है। पूर्व मे यहां आतंकी इनपुट भी मिला। इस मेले में 25 से 30 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है।

सभी जिलों के अलग अलग सेक्टर बनाए गये

गढ़ गंगा मेले में वेस्ट यूपी के अलग अलग जिलों के नाम से सेक्टर बनाए गये हैं। हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के अलग सेक्टर बनाए गये हैं। जहां दमकल विभाग, घुड़सवार पुलिस, पीएसी, वेस्ट यूपी के अलग अलग जिलों से फोर्स लगाया गया है। भैंसा बोग्गी दौड़, घोड़ों की रेस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं। जुआ और सट्‌टा लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जायेगा। सुरक्षा को देखते हुए यहां अर्धसैनिक बल और एटीएस का भी पहरा रहेगा।

मुखदूमपुर मेले में भी सुरक्षा बढ़ाई

मेरठ के हस्तिनापुर में मखदूमपुर मेले में भी तंबुओं की नगरी बसनी शुरू हो गई है। यहां मेले में पीएसी और स्थानीय पुलिस फोर्स रहेगी। याताायात व्यवस्था को लेकर भी पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं।