बारिश ने इस राज्य में मचाई तबाही, जान का भी सता रहा डर, आनन-फानन में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

# ## Environment

(www.arya-tv.com) मणिपुर में रविवार (5 मई 2024) को भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने काफी नुकसान पहुंचाया है. खतरे को देखते हुए राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान  बंद रहेंगे. राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी.

मुख्यमंत्री एन. बीरेन ने एक्स पर लिखा, “राज्य में मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण 6 मई और 7 मई 2024 को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. वर्तमान मौसम की स्थिति से उत्पन्न खतरों को देखते हुए यह फैसला किया गया है.”

सीएम ने लोगों से की घर में रहने की अपील

उन्होंने कहा, “मैं सभी से मौसम को लेकर अपडेट रहने और घर के अंदर सुरक्षित रहने का आग्रह करता हूं. राज्य सरकार जीवन और संपत्तियों की रक्षा करने और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है.”

रविवार को ओलावृष्टि से हुआ भारी नुकसान

दरअसल, रविवार को मणिपुर के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हुई, जिससे सैकड़ों घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इंफाल पश्चिम में कांचीपुर और तेरा में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. यहां कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और तेज हवाओं ने कई इलाकों में झोपड़ियों की छत उड़ने की भी सूचना है.

नुकसान का आकलन करा रही सरकार

रविवार को बारिश के बाद कई इलाकों में ओले पड़ने से मोटी सफेद चादर बिछ गई. ओलावृष्टि के कारण खुले में खड़े चार पहिया वाहनों के शीशों में दरारें आ गईं. कई जगहों पर पेड़ के गिरने और उससे नुकसान की भी सूचना है. मणिपुर सरकार से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत कराएगी.

मंगलवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने मणिपुर समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में मंगलवार तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, उत्तरी बिहार से मणिपुर तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है और मंगलवार तक यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.