राजनाथ सिंह ने पश्चिम विधानसभा जनसभा को संबोधित किया

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) पश्चिम विधानसभा में फरीदी नगर,भूहार चौकी के समीप आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री, सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह ने कहा कि आपने जिस गर्म जोशी के साथ मेरा स्वागत किया है उसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।

भारत में जब से आजादी हासिल हुई लगातार चुनावी सिलसिला चल रहा है कभी विधानसभा के चुनाव कभी लोकसभा के चुनाव कभी अन्य चुनाव। चुनाव सभी पार्टी जीतना चाहती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो सरकार बनाने के लिए नहीं देश बनाने के लिए चुनाव लड़ती है इसलिए हम लोगों ने फैसला किया है कि पूरे देश में एक साथ विधानसभा और लोकसभा के चुनाव संपन्न होने चाहिए और हम इस काम को अगले 5 साल में पूरा करेंगे।

लखनऊ का सांसद होने के नाते मैं जब भी यहां आया हूं और हजारों कार्यकर्ता मिले होंगे तो सभी को मैं स्वयं व्यक्तिगत रूप से मिलने की कोशिश करता हूं। भारतीय जनता पार्टी आज हिंदुस्तान की नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
भारत का कद सारी दुनिया में बढ़ा है। पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बात को गंभीरता से नहीं सुना जाता था भारत को कमजोर देश, गरीब देश की अवधारणा बनी हुई थी लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत अपने विचार व्यक्त करता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है आज  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की हैसियत बनी है।

इस देश ने हमको बहुत कुछ दिया है देश के प्रति भी हमारा फर्ज बनता है और हमारी जिम्मेदारी बनती है कि आप जागरूक होकर देश  निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें। मेरा दौरा भी देश भर में चल रहा है लेकिन लखनऊ के बारे में मैं बातचीत करता रहता हूं और जानकारी लेता रहता हूं और जब भी समय मिलता है मैं लखनऊ आता हूं और यह मुझे बताने की आवश्यकता नहीं की लखनऊ में कितना विकास हुआ है यह सभी आप जानते हैं और आपको जानकर खुशी होगी कि विकास के मामले में शहरों की जो पूरी दुनिया की ग्रेडिंग हुई है उसमें हमारा लखनऊ विश्व के 10 टॉप देश में आकर खड़ा हुआ है और मैं कोशिश करूंगा कि जो आज हमारा लखनऊ 10 में स्थान पर है वह जंप लेकर  पांचवें स्थान तक जल्द ही पहुंचे।

राजनाथ सिंह ने इसी के साथ सभी से अपील करते हुए कहा कि अब आप जाइए मतदान करने के लिए क्षेत्र में निकालिए और पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाइए।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, लोकसभा संयोजक एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई एमएलसी रामचंद्र प्रधान, अंजनी श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, अनुराग मिश्रा, गणेश वर्मा सहित सभी पार्षद गण मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।