स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 19 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज, देखें लिस्ट

# ## UP

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग सोमवार को हो रही है. राज्य में तीसरे चरण के तरह दस सीटों पर चुनाव हैं. जबकि दो चरण में 16 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. अब वहीं पांचवें चरण का नामांकन खत्म हो चुका है और नामांकन पत्रों की जांच भी पूरी हो गई है. लेकिन इस वक्त राज्य में चर्चा का केंद्र बनी अमेठी लोकसभा सीट एक बार फिर चर्चा में आ गई है.

अमेठी लोकसभा सीट पर नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद 19  प्रत्याशियों का नामांकन खारिज हो गया है. जिन उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हुए है उनमें श्रीपति सहाय, विनीत श्रीवास्तव, राम लखन, परेश कुमार नानूभाई मुलानी, चंद्रेश प्रताप सिंह, राम बरन, रचना वशिष्ठ, पुत्तीलाल, अखिलेश, मिथुन जयसवाल, सुरेश कुमार मौर्य, राजेश बहादुर सिंह,  तनवीर अहमद, जय सिंह, अजय कुमार, प्रदीप, सुनील कुमार तिवारी, गोपाल स्वरूप गांधी का नामांकन भी रद्द किया गया है.

इनके बीच है सियासी लड़ाई
इस सीट पर अब कुल 13 उम्मीदवार लड़ाई में हैं. बीजेपी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस से किशोरी लाल शर्मा और बीएसपी से नन्हें सिंह चौहान उम्मीदवार हैं. गौरतलब है कि यह सीट गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ रही है. इस सीट पर संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. राहुल गांधी यहां से लगातार तीन बार अमेठी के सांसद रहे हैं. लेकिन इस बार वह रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

बता दें कि बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी लगातार चौथी बार चुनाव लड़े थे. हालांकि बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने उन्हें करीब 55 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हरा दिया था. वहीं दूसरी ओर 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को हराया था. तब राहुल गांधी ने करीब एक लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.