नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीमें मुंबई और कर्नाटक गुरुवार (11 मार्च) को विजय हजारे ट्रॉफी वनडे चैंपियनशिप के सेमीफाइनल आमने सामने होंगे तो सभी की नजरें सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और देवदत्त पडिक्कल जैसे बड़े हिटर पर टिकी होंगी.
लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने पडिक्कल 673 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर हैं लेकिन मुंबई के पृथ्वी भी 589 रन बनाकर उनसे अधिक पीछे नहीं हैं.
मुंबई की अगुआई कर रहे पृथ्वी ने पुडुचेरी के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में नाबाद 227 रन की पारी खेली थी, जो टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है.
मंगलवार को पृथ्वी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भारतीय द्वारा लिस्ट ए मैच में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया, जब उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में नाबाद 185 रन की पारी खेली. पृथ्वी ने इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा.