कानपुर में दुष्कर्म के दूसरे दिन ही पीड़िता के पिता को ट्रक ने रौंदा, सीएम ने की पांच लाख देने की घोषणा

Kanpur Zone

कानपुर (www.arya-tv.com) सजेती में 13 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज होने के दूसरे दिन सुबह ही घाटमपुर में सीएचसी के सामने पिता की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर सागर राजमार्ग जाम करके हंगामा शुरू कर दिया, जिससे हालात बिगड़ गए हैं। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और बाद में पुलिस अफसरों ने शांत कराकर जाम खुलवाया।

करीब पांच घंटे बाद हालात सामान्य हो सके और इस दौरान राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पीड़िता के भाई ने पहले ही सामूहिक दुष्कर्म में आरोपित दारोगा के बेटे व साथियों द्वारा जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया था। अब लोग हादसे को धमकी का नतीजा मान रहे हैं।

सजेती के गांव में कन्नौज में तैनात दारोगा के पुत्र दीपू यादव व उसके साथी राजकुमार के खिलाफ मंगलवार को 13 वर्षीय किशोरी को बंधक बना सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा पिंक रिपोर्टिंग चौकी में दर्ज किया गया था। इसमें पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया गया था कि दीपू यादव के भाई ने मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मार देने की धमकी दी है। हालांकि पुलिस ने आरोप को नजरअंदाज कर दिया था।

इसके दूसरे दिन बुधवार की सुबह करीब 6:00 बजे अनूपूर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने दुष्कर्म पीड़िता के पिता को रौंद दिया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी गांव पहुंचते बड़ी संख्या में गुस्साए ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और राजमार्ग जाम करके हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के समझाने पर वहां से लोग चले गए। कुछ देर बाद सजेती में अनूपुर मोड़ के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने कानपुर-सागर हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों के समझाने पर ग्रामीण राजमार्ग से हटे और करीब पांच घंटे बाद यातायात सुचारु कराया जा सका।

पीड़ित स्वजन का आरोप है कि मंगलवार की रात से किशोरी के पिता पुलिस के साथ थे। कानपुर में मेडिकल परीक्षण के बाद पीड़ित किशोरी व उसके माता-पिता को पुलिस सजेती थाने ले गई। रात को किशोरी को घाटमपुर के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जिस समय घटना हुई पुलिस साथ में थी। आरोप है कि पुलिस ने दारोगा के दबाव में आकर पीड़िता के पिता को बीच सड़क धक्का दे दिया, जिससे उनकी ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।

आरोप लगाया कि आरोपितों से मिल रही धमकी के तहत ही पीड़िता के पिता की हत्या की गई है और हादसे का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को पीड़ित पक्ष द्वारा सजेती थाने में जो मुकदमा दर्ज कराते समय भी आरोप लगाया गया था जब थाने के लिए गांव से चले तो आरोपित दीपू यादव के भाई सौरव यादव ने धमकाना शुरू कर दिया और अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

पांच घंटे जाम में फंसे सैंकड़ों वाहन

अनुपूर मोड़ के पास ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे जाम लगा दिया था। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सीओ गिरीश कुमार सिंह ने कई बार जाम खुलवाने की कोशिश, मगर वह असफल रहे। इस बीच महिलाओं से पुलिस की तीखी नोकझोक हुई। आक्रोशित ग्रामीण मौके पर डीएम व डीआइजी के आने की मांग कर रहे थे। काफी समझाने बुझाने के बाद करीब 12 बजे जाम खुलना शुरू हुआ। हालांकि इसके बाद भी अगले एक घंटे तक जाम लगा रहा।

ट्रक ड्राइवर हिरासत में, पूछताछ जारी

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के पिता को रौंदने वाले ट्रक के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ग्रामीण के मुताबिक आरोपों के मद्देनजर ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। ट्रक घाटमपुर से कानपुर देहात जा रहा था।

क्या बोले जिम्मेदार अफसर

दुष्कर्म पीड़िता का पिता पुलिस के साथ ही दबिश में था। वह चाय पीने के लिए बाहर निकला और ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हत्या या आत्महत्या जैसी कोई बात नहीं है। हादसे में पीड़ित किशोरी के पिता की मृत्यु हुई है। तहरीर मिलने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। -बृजेश श्रीवास्तव, एसपी कानपुर ग्रामीण दुष्कर्म पीडि़ता के पिता की ट्रक से हादसे में मौत होने की जानकारी मिली है, जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित परिवार को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही कृषि भूमि का पट्टा आवंटन करने पर भी विचार चल रहा है। दोनों घटनाओं की विवेचना पारदर्शी रूप से कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्तों को किसी भी तरह से कड़ी कार्रवाई से बचने का मौका नहीं दिया जाएगा। हर तरह की कड़ी कार्रवाई एनएसए आदि पर भी विचार किया जा रहा है। -आलोक तिवारी जिलाधिकारी कानपुर नगर