आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गयाI विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम “बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना,” के तहत आर्यकुल महाविद्यालय में फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं व समाज को तंबाकू के प्रयोग के खिलाफ संदेश दिया साथ ही साथ शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को यह प्रतिज्ञा दिलाई गई कि वे खुद नशे से दूर रहेंगे और अपने परिचितो को भी नशे से दूर रखेंगे।

कार्यक्रम में बी.फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र हर्षित तिवारी, वैष्णवी श्रीवास्तव, अपेक्षा सिंह, श्रीदेवी शर्मा, हेमंत, छवि राजपूत और बी.फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र सूरज शुक्ला ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरव मिश्रा के द्वारा किया गयाI इस वार्षिक उत्सव के माध्यम से जनता को तम्बाकू के उपयोग से खतरों, तम्बाकू कंपनियों की व्यावसायिक प्रथाओं के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) तंबाकू महामारी से लड़ने के लिए क्या कर रहा है, तथा विश्व भर के लोग अपने स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के अधिकार को प्राप्त करने तथा भावी पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए क्या कर सकते हैं, इस जानकरी से हमें अवगत कराया गया ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों ने तम्बाकू महामारी तथा इसके कारण होने वाली तथा रोकी जा सकने वाली मृत्यु और बीमारियों की ओर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने के लिए 1987 में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की शुरुआत की गयी थी। इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा की तंबाकू के उपयोग से जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में लोगों में जागरुक करना, ताकी हम सभी एक धूम्रपान-मुक्त दुनिया के लिए प्रयास करें जहाँ हर कोई स्वच्छ, ताज़ी हवा में सांस ले सके और स्वस्थ जीवन जी सकेIइस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, प्रबंध- पत्रकारिता एवं शिक्षा विभाग की उप निदेशक डॉ. अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष  प्रणव पाण्डेय, डॉ. स्नेहा सिंह, डॉ. काशिफ शकील, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शुक्ला, ममता पाण्डेय, प्रियंका केशरवानी, दीप्ति सिंह, आकांक्षा सैनी, अनामिका ओझा, मोहिनी सिंह के साथ अन्य शिक्षक गण व स्टाफ उपस्थित रहे।