वाराणसी(www.arya-tv.com) में आरटीओ ऑफिस में दलालों के सिंडिकेट को तोड़ने की तैयारी चल रही है। अमर उजाला में दलालों के सिंडिकेट को लेकर चलाए गए अभियान का असर दिखने लगा है। अब जहां आरटीओ ऑफिस के पास दलाली करने वालों पर कार्यवाही होगी। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से बाहरी लोगों के प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए होमगार्डों की भी तैनाती की जाएगी।
हरहुआ स्थित आरटीओ ऑफिस में रोजाना बड़ी संख्या में लोग ड्राइविंग लाइसेंस सहित गाड़ियों के पंजीकरण कराने जाते हैं। खास बात यह है कि आरटीओ ऑफिस के बाहर फोटोकॉपी की दुकानों के अलावा कुछ लोग कर्मचारियों से अपना संबंध बताकर न केवल लोगों का फर्जी कागजात तैयार कराने में लगे रहते हैं बल्कि उनसे बड़ी धनराशि भी वसूलते हैं।
अमर उजाला में पिछले दिनों इसको लेकर अभियान चलाया गया था। तब जिला प्रशासन के साथ ही आरटीओ से जुड़े अधिकारियों ने भी कार्यवाही की बात कही थी, अब सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में इसकी जानकारी दी है।