लखनऊ के पासी चौराहा में मनाई गई वीरांगना उदा देवी पासी जयंती

Lucknow

आज महान वीरांगना उदा देवी पासी  की जयंती के अवसर पर पासी चौराहा, वृंदावन योजना लखनऊ में आयोजित जयंती समारोह कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर सम्मिलित हुए जिसमे देशभर से आए गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने संबोधित कर महान वीरांगना उदा देवी पासी  की वीरगाथा को दोहराया और अपने समाज और अपने देश की उन्नति में अपना सार्थक योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पासी महासंघ के अध्यक्ष  लक्ष्मी प्रसाद रावत , पूर्व सांसद श्री बैजनाथ रावत , पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीरा रावत , एडवोकेट रमाशंकर , पारख महासंघ के प्रदेश प्रभारी ज्ञानेंद्र शास्त्री , पूर्व जिला पंचायत सदस्य रज्जन लाल रावत , गुलाब पासी , दिनेश पासी , प्रदीप प्रसाद रावत  नागपुर से, ललित रावत , मल्हार पासी , विकास पासवान  ब्लॉक प्रमुख फतेहपुर, राजेश देसर  महाराष्ट्र से, विक्टर चौधरी  कोलकाता से, डीपी कैथल  कोलकाता से, इंद्रपाल पंकज , सतगुरु , दयाराम , लाल बहादुर , विनोद पासी , जंग बहादुर , राममिलन , नरेश पासी , राजेश्वरी , अमित कुमार , विजय सागर , जानकी प्रसाद , अनुज आनंद  मुरादाबाद से रामेश्वर प्रसाद , सुरेश पासी , अनिल बावरिया , रूपलाल बावरिया , संजय बावरिया , विजय पासी , मोहित पासी , आशु पासी , डॉक्टर कौशल किशोर बावरिया , विकास पासी , धर्मेंद्र कुमार , कृष्णा पासी , दीपक पासी , श्रीमती गीता राजेश पासी , श्रीमती चंदाबाई पासी , श्रीमती अलका पासी , संतोष , गीता रावत , रेखा रावत , सतीश कुमार , रेवती रमण रावत , संतोष कुमार रावत , दुर्गा प्रसाद कैथल , पंकज सिंह  एडवोकेट, प्रकाश राय , श्रीमती पिंकी चौधरी , सूरज रावत , तारक प्रसाद चौधरी , प्यारेलाल चौधरी , राकेश पटेल , क्रांति प्रसाद रावत , गुड्डू पासवान , संदीप रावत , सत्य कुमार पटेल  आदि लोग उपस्थित रहे।