नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया

Lucknow
  • होम कंपोस्टिंग को प्रोत्साहित करने के लिए लखनऊ की 10 महिलाओं को होम कम्पोस्टर भी प्रदान किए
  • प्रदेश के नगरों को वैश्विक स्तर के नगर बनाने के लिए नगर विकास विभाग कर रहा सतत प्रयास
  • सोर्स सेग्रीगेशन के लिए नागरिकों को जागरुक करने के दिए निर्देश
  • जागरूकता अभियान में जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, सीएसओ एवं सामाजिक संस्थाओं का लिया जाए सहयोग
  •  ए0के0 शर्मा ने नागरिकों से प्रातः 10 बजे तक गीला और सूखा कचरा पृथक कर घरों, संस्थानों से बाहर निकालने की अपील की
  • नगर विकास मंत्री की उपस्थिति में 05 संस्थाओं के प्रतिनिधियों और नगर विकास विभाग के बीच एमओयू हस्ताक्षरित

(www.arya-tv.com)प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने समस्त नगरीय निकायों में सूखे और गीले कचरे का शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन करने के लिए आज 01 फरवरी से 31मार्च, 2023 तक 03 चरणों में चलने वाले “10 तक’ डोर टू डोर अभियान का राज्यव्यापी शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से प्रातः 10 बजे तक गीला और सूखा कचरा पृथक कर अपने घरों, संस्थानों से बाहर निकाल कर कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नगरीय जीवन को बेहतर बनाने के लिय यह अभियान प्रथम चरण में 1 से 15 फरवरी तक, द्वितीय चरण में 16 फरवरी से 03 मार्च तक और तृतीय चरण में 04 से 31 मार्च तक चलाया जाएगा।

नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने नगरी निकाय निदेशालय, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली 20 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। साथ ही होम कंपोस्टिंग को प्रोत्साहित करने के लिए लखनऊ की 10 महिलाओं को होम कम्पोस्टर भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इस होम कंपोस्टर में 15 दिन तक किचन से निकला कचरा रखने पर खाद बन जाएगी, जिसका प्रयोग घर के गमलों और बागवानी में किया जा सकता है।

नगर विकास मंत्री ने कहां कि प्रदेश के नगरों को वैश्विक स्तर के नगर बनाने के लिए नगर विकास विभाग सतत प्रयास कर रहा है। यहां के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिले, वैश्विक स्तर की हमारी साफ़ सफाई,सुशोभन व सेवाएं हो। इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी नगर आयुक्तो एवम् अधिशासी अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि सभी निकाय अपने यहां मशीनरी और मैनपावर का समुचित प्रयोग कर नगरों को स्वच्छ बनाए।स्वच्छता के इस महाभियान में सभी नागरिकों का भी सहयोग ले। 

नगर विकास मंत्री की उपस्थिति में 05 संस्थाओं के प्रतिनिधियों और नगर विकास विभाग के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किये गये। निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती नेहा शर्मा ने बताया कि ये संस्थान प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के सतत एवं समग्र विकास के लिए नीति निर्धारण, तकनीकी सहयोग एवं क्षमता संवर्धन में सहायक होंगी। 

इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास अनिल कुमार,सचिव नगर विकास रंजन कुमार,निदेशक नेहा शर्मा,अपर निदेशक डॉ. असलम अंसारी के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।