बसंत के रंग जी-20 के संगः वसुदैव कुटुम्बकम की थीम पर आयोजित होगी पेन्टिंग प्रतियोगिता

Lucknow
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने आगामी जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत विभिन्न स्कूल/काॅलेजों के प्रबंधकों व अधिकारियों के साथ की बैठक
  • कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 12, कक्षा 12 से उच्च शिक्षा, फाइन आर्ट्स के छात्र-छात्राएं (प्रोफेशनल) व शिक्षकों के लिए पांच वर्गों में होगा प्रतियोगिता का आयोजन
  • प्रत्येक वर्ग से श्रेष्ठ चुने जाने वाले तीन-तीन प्रतिभागियों के मध्य पांच जनवरी को जनेश्वर मिश्र पार्क में होगी प्रतियोगिता, विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ मिलेगा नगद पुरूस्कार
  • पेन्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी g20lucknow.com वेबसाइट पर करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

(www.arya-tv.com)लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन वृन्दावन योजना, इन्वेस्टर समिट के वैन्यू पर बैठक की गई। बैठक में नगर विकास, आवास विकास परिषद, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, अग्निशमन, पर्यटन, लखनऊ नगर प्रशासन, लखनऊ विकास प्रधिकरण सहित सम्बन्धित विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों का फीड बैक लिया, और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जो भी तैयारियां ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत सम्बन्धित विभाग द्वारा करायी जा रही है, उन सभी कार्यो को ससमय पूर्ण करा लिया जाये। उन्होनें कहा कि पुलिस ड्यूटी, मजिस्ट्रेट ड्यूटी 3 तारीख से कार्यक्रम स्थल पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि पार्किंग स्थल पर मोबाइल शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था ससमय करा ली जाये।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने पी.डब्लू.डी. व एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सड़को के कार्य मे तेजी लाये। रैलिंग की मरमम्त, डिवाइडर पेटिंग, साइनेज, के कार्य ससमय करा लिये जाये, साथ ही पोलार्ड, बैरियल भी सही करा लें। उन्होनें सम्बन्धित अधिकारी से कहा कि बिजली के खम्बों की पेंटिंग, लटकते तारों को कसना एवं ट्रांसफार्मर शिफटिंग की स्थिति क्या है। लेसा के सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया है कि सम्पूर्ण कार्य पूर्ण करा लिये गये है। उन्होंने फायर सेफ्टी के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारी को ड्रिल बनाकर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।