उन्नी मुकुंदन ने AMMA के ट्रेजरर पद से दिया इस्तीफा, वजह बताते हुए कहा- ‘मेरी मेंटल हेल्थ खराब हो रही थी’

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) ‘मार्को’ स्टार उन्नी मुकुंदन मलयालम मूवी कलाकारों का संघ (AMMA) के ट्रेजरर (खजांची) पद पर नियुक्त किए गए थे. लेकिन अब एक्टर ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट करते हुए एक्टर ने इसकी वजह बताई है. उन्होंने कहा है कि काम के प्रेशर के चलते उनकी मेंटल हेल्थ काफी खराब हो रही थी.

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए उन्नी मुकुंदन ने लिखा- ‘डियर ऑल, मुझे उम्मीद है कि ये मैसेज आपको अच्छा लगेगा. बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने ट्रेजरर (एएमएमए) के तौर पर अपनी भूमिका से हटने का मुश्किल फैसला लिया है. मैंने सच में इस पद पर अपने समय का एंजॉय किया है और ये एक दिलचस्प और अवॉर्डेड एक्सपीरियंस रहा है.’

उन्नी मुकुंदन ने क्यों दिया इस्तीफा?

उन्नी मुकुंदन ने आगे लिखा- ‘हाल के महीनों में, मेरे काम की बढ़ती मांगों ने, खास तौर पर ‘मार्को’ और दूसरे प्रोजेक्ट कमिटमेंट्स ने, मेरी मेंटल हेल्थ पर काफी असर डाला है. मेरी प्रोफेशनल लाइफ के प्रेशर के साथ-साथ इन जिम्मेदारियों को बैलेंस करना भारी हो गया है. अब मुझे अपनी और अपने परिवार की भलाई पर ध्यान देने के लिए पीछे हटने के जरूरी एहसास हुआ है. हालांकि मैंने इस रोल को निभाने में हमेशा अपना बेस्ट दिया है, लेकिन मैं मानता हूं कि आगे बढ़ती कमिटमेंट्स को देखते हुए मैं अब अपने कर्तव्यों को सही ढंग से पूरा नहीं कर सकता हूं.’

‘भारी मन से मैं अपना इस्तीफा सौंप रहा हूं’
‘मार्को’ एक्टर ने लिखा- ‘भारी मन से मैं अपना इस्तीफा सौंप रहा हूं. मैं तब तक सेवा करता रहूंगा जब तक कि एक नए सदस्य की नियुक्ति नहीं हो जाती, ताकि सही रिप्लेसमेंट हो सके. मैं अपने कार्यकाल के दौरान मुझे मिले विश्वास और सपोर्ट के लिए बहुत आभारी हूं, और मैं अपने उत्तराधिकारी को इस भूमिका की जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाने में हर सफलता की कामना करता हूं. आपकी समझ और लगातार सपोर्ट के लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद.’