रियलमी C12 को चुनौती देगा टेक्नो का नया स्पार्क पावर 2 एयर स्मार्टफोन

Technology
  • स्पार्क पावर 2 एयर में दो स्पीकर, 3GB रैम, 32GB स्टोरेज और चार रियर कैमरे मिलेंगे मिलेगी
  • रियलमी C12 की कीमत 8999 रुपए है, इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी है

(www.arya-tv.com)चीनी कंपनी टेक्नो ने सोमवार को अपना किफायती स्मार्टफोन स्पार्क पावर 2 एयर लॉन्च किया। इसकी कीमत 8499 रुपए है। इसे जुलाई में 9999 रुपए कीमत के साथ लॉन्च हुए टेक्नो स्पार्क पावर 2 का लाइट वर्जन भी कहा जा रहा है। खास बात यह है कि 9 हजार से कम कीमत के स्पार्क पावर 2 एयर में 7 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 6000 एमएएच बैटरी और चार रियर कैमरे मिलेंगे।

टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर: कलर ऑप्शन और उपलब्धता
फोन दो कलर ऑप्शन आइस जेडाइट और कॉस्मिक शाइन कलर में उपलब्ध है। इसे 20 सितंबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

बड़ी बैटरी: फोन में 6000 एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह चार दिन तक चलेगी। इसमें 560 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 38 घंटे का कॉलिंग टाइम, 20 घंटे का इंटरनेट और वाई-फाई टाइम, 151 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 13 घंटे का गेमिंग टाइम और 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।

बड़ा डिस्प्ले: फोन में 7 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 720×1640 का पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें 90.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशो और 480 nits ब्राइटनेस मिलती है।

कैमरा: फोन में एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा विद 8X डिजिटल जूम, 2 मेगापिक्सल का बोकेड और मैक्रो लेंस और एक एआई लेंस मिलेगा। कम रोशमी में बेहतर फोटो खींचने के लिए इसमें क्वाड फ्लैश सेटअप भी दिया गया है। कैमरे में ऑटो सीन डिटेक्शन मोड, बोकेड मोड, एआई एचडीआर मोड्स एआई स्टीकर्स और मैक्रो फोटोग्राफी जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का एआई कैमरा लेंस है, जिसके साथ डुअल फ्रंट फ्लैश भी है।

डुअल स्पीकर विद स्टीरियो साउंड: फोन में बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए डुअल स्पीकर दिया है, जो स्टीरियो साउंड के साथ आते हैं।

सिक्योरिटी: इसमें फेसअनलॉक 2.0 के साथ स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फेस अनलॉक में क्लोज्ड आई प्रोटेक्शन मिलता है जबकि स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर से कॉल रिसीव, कॉल रिकॉर्ड और फोटो लिए जा सकेंगे।

फास्ट प्रोसेसर: फोन HIOS 6.1 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है और क्वाड कोर A22 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बाजार में किससे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर रियलमी C12 है। इसकी कीमत 8999 रुपए है।