लॉन्चिंग से पहले लीक हुए आईफोन 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

Technology
  • ट्रिपल कैमरा सेटअप ठीक वैसा ही है आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स में मौजूद है।
  • टॉप-एंड मॉडल के साथ आईफोन 12 सीरीज के प्रो मॉडल में भी LiDAR सेंसर मिलेगा।

(www.arya-tv.com)पिछले कुछ हफ्तों में आईफोन 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशन से लेकर फोन के लीक लाइव वीडियो तक सामने आएं। अब लीक की लिस्ट में एक नया वीडियो जुड़ गया है जिसमें नए LiDAR सेंसर से लैस आईफोन 12 प्रो का बैक पैनल नजर आ रही है। इसके अलावा एक अन्य लीक में उल्लेख किया गया है कि आईफोन 12 सीरीज इस सप्ताह बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में चली गई और यह भी कहा जा रहा है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली डिस्प्ले नहीं मिलेगी।

आईफोन 4/5 जैसा बॉक्सी डिजाइन मिलेगा- टिपस्टर
6.1 इंच के आईफोन 12 प्रो के बैक पैनल के साथ शुरू करते हुए, सोशल मीडिया पर EverythingApplePro नाम के टिपस्टर द्वारा एक छोटी क्लिप शेयर की गई थी, जिसमें LiDAR सेंसर प्लेसमेंट, फ्लैट साइड, स्मार्ट कनेक्टर और विभिन्न कटआउट दिखाए गए थे। वायरलेस चार्जिंग कॉइल के लिए जगह भी देखी जा सकती है। इसका डिजाइन काफी हद तक आईफोन 4 और आईफोन 5 सा दिखता है, जिसमें बॉक्सी शेप डिजाइन देखने को मिलता है। वीडियो में दिखाई दे रहा ट्रिपल कैमरा सेटअप ठीक वैसा ही है आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स में मौजूद है।