आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस, डॉ. सशक्त सिंह ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया नमन

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और आर्यकुल कॉलेज की परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती की पूजा कर की।

इसी के साथ आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को उनके द्वारा वर्षभर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उनको प्रोत्साहित एवं उनको धन्यवाद प्रेषित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक छात्र के जीवन को प्रकाशमय बनाता है।

उन्होंने आगे कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। हम शिक्षकों को उनके द्वारा स्थापित किए गए आदर्शों और मानदंडों पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। डॉ. सशक्त सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज के लिए उनके आदर्श किसी गीता से कम नहीं।

छात्र की प्रथम शिक्षिका उसकी मां: डॉ. सशक्त सिंह
छात्र की प्रथम शिक्षिका उसकी मां होती है। जो उसके जन्म से ही गुरु के सारे कर्तव्य निभाती है। पिता उसके द्वितीया और हम छात्र के तृतीय शिक्षक हैं। वैसे तो, इन तीनों की छात्र के जीवन में अलग-अलग भूमिका और महत्व होता है लेकिन इनका लक्ष्य एक समान है। उन्होंने आगे कहा कि माता-पिता व शिक्षक तीनों मिलकर छात्र के बौद्धिक, आत्मिक, चारित्रिक गुणों का विकास करते हैं। उसे जीवन और संसार की शिक्षा देते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र व छात्राओं ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत चंदन का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर कर किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भाषण, गीत, कविता व नृत्य से अपने शिक्षकों का मन मोह लिया। अनुराग कुमार, छवि, मानसी, सूरज शुक्ला, सक्षम, अनुराग त्रिपाठी, हर्षित तिवारी, रीना और राज ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। वहीं, कार्यक्रम का संचालन वैष्णवी, ज्योति, प्रिया, हर्षवर्द्धन ने किया।

इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, उप रजिस्ट्रार हर्ष नारायण सिंह, फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह, पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, और शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी के साथ अन्य शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहें।