दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन :निर्विरोध चुना जाना तय

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज शिक्षक दिवस है। यूनिवर्सिटी में एक शिक्षक के तौर पर मैंने बच्चों को शिक्षा दी। भाजपा ने एक शिक्षक को शिक्षक दिवस पर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर गिफ्ट दिया है।” उन्होंने कहा “पीएम मोदी ने विश्वास जताकर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। अब मैं उत्तर प्रदेश की जनता की आवाज संसद में उठाने का काम करूंगा।”

राज्यसभा की खाली सीट पर नामांकन का आज आखिरी दिन है। कल जमा कराए जाने वाले नामांकन फॉर्म की जांच होगी। इसके बाद 8 सितंबर तक नाम वापस लेने की समय सीमा निर्धारित की गई है। हालांकि, नामांकन के आखिरी दिन सपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। ऐसे में माना जा रहा है कि दिनेश शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने जाएंगे।

15 सितंबर को डाले जाएंगे वोट
दरअसल, 26 जून को बीजेपी सांसद हरद्वार दुबे के निधन के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी। 15 सितंबर को इस सीट पर वोट डाले जाएंगे। उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी। वहीं, दिनेश शर्मा के राज्यसभा जाने से यूपी में विधान परिषद की एक सीट पर भी जल्द उपचुनाव होगा। हरद्वार दुबे का निधन नवंबर-2026 तक था।

क्योंकि, वह अभी विधान परिषद के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल जनवरी, 2027 तक है। दिनेश शर्मा योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में डिप्टी सीएम रहे हैं। हालांकि, योगी 2.0 के मंत्रिमंडल में उनको जगह नहीं मिली थी।