मनकामेश्वर वार्ड के प्रेरणा मंदिर पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती धूम धाम से मनाई गई। नगर उपाध्यक्ष भाजपा घनश्याम अग्रवाल पार्षद रंजीत सिंह ,मंडल अध्यक्ष रमन निगम, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी रस्तोगी, उबैद अहमद विष्णु तिवारी उदय सिंह मुकेश चौरसिया प्रीति जैन, रत्ना सिंह शिखा तिवारी कृपा शंकर वर्मा सुनील पटेल प्रदीप सिंह सहित प्राथमिक विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने नेता जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जन्म जयंती मनाई। नगर उपाध्यक्ष भाजपा ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से देश उत्थान में नेता जी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम संयोजक रंजीत सिंह ने नेता जी की जन्म जयंती पर सभी को मिष्ठान वितरित किया।
