आर्यकुल कॉलेज में कराया गया “छात्र संघ चुनाव 2023-2024”

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में “छात्र संघ चुनाव 2023-2024” के मतदान के लिए विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आर्यकुल कॉलेज के कैंपस में छात्र संघ चुनाव में भाग लेने के लिए सुबह से ​ही विद्यार्थियों का जमावड़ा लगने लगा।

“छात्र संघ चुनाव 2023-2024” के मतदान के लिए वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हुई। जो दोपहर 2 बजे तक चली। मतदान के दौरान छात्र-छात्राएं उत्साहित दिखाई दिये। इस दौरान आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आर्यकुल कॉलेज में आज लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है और इस छात्र संघ चुनाव का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने व समाज के लिए एक बेहतर नेता चुनने और एक श्रेष्ठ नेता बनने के प्रति प्रेरित करना है।

मतदान के दौरान चीफ रिटर्निंग ऑफिसर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह और शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय ने बताया कि “छात्र संघ चुनाव 2023-2024” आर्यकुल कॉलेज के चार हाउस वल्लभी, नालंदा, तक्षशिला और उज्जैन के बीच कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वोटिंग के लिए बैलेट पेपर का उपयोग किया जा रहा है।

आर्यकुल कॉलेज में “छात्र संघ चुनाव 2023-2024” में कुल 81 प्रतिशत विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने अमुल्य मत का प्रयोग एक बेहतर नेता चुनने के लिए किया।

“छात्र संघ चुनाव 2023-2024” प्रेक्षक डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह, प्रबंधन – पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी, पत्रकारिता विभाग के एचओडी डॉ. अजय शुक्ला और रिटर्निंग ऑफिसर फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. स्नेहा सिंह, प्रो. अंशिका शुक्ला और अन्य शिक्षक व स्टाफ सहयोग के साथ सम्पन्न हुआ। छात्र संघ चुनाव के नतीजे 6 नवंबर को आएंगे।