मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सरोजनीनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

Lucknow
  • सम्पूर्ण समाधान दिवस सरोजनीनगर में 133 शिकायती प्रकरण में से 17 प्रकरण का निस्तारण मौके पर किया गया
  • नगर निगम के तालाबो पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा अवैध कब्जा की शिकायत मिलने पर अधिशासी अधिकारी (ई०ओ) बंथरा को प्रतिकूल प्रविष्ट देने के साथ ही प्रापर्टी डीलर पर एफ०आई०आर दर्ज कराने तथा तत्काल तालाब से अवैध कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए-मंडलायुक्त
  • अमल दरामत आदेश के उपरांत अनावश्यक रूप से कार्य में शिथिलता बरतने वाले प्रभारी आर०के पटल अजय शुक्ला को आरोप-पत्र देने के निर्देश दिए-मंडलायुक्त
  • सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले व संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जायेगी सुनिश्चित-मण्डलायुक्त
  • समाज का अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसे मंशा के साथ कार्य करें अधिकारीगण-मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में तहसील सरोजनी नगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया। मौके पर फरियादियों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण, जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

फरीयादियों की समस्या सुनवाई के दौरान शिकायत कर्ता शिवा सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम बंथरा सिकन्दरपुर में नगर निगम के तालाबो पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने ई०ओ बंथरा को प्रतिकूल प्रविष्ट देने के साथ ही प्रापर्टी डीलर पर एफ०आई०आर दर्ज कराने तथा तत्काल तालाब से अवैध कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं व संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई के दौरान मण्डलायुक्त को शिकयतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि अमल दरामद आदेश के उपरांत अनावश्यक रूप से आर०के पटल प्रभारी अजय शुक्ला द्वारा अग्रिम कार्यवाही नहीं की जा रही है और कई प्रकरण काफी समय से लंबित है। जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अमल दरामत आदेश के उपरांत अनावश्यक रूप से कार्य में शिथिलता बरतने वाले प्रभारी आर०के पटल अजय शुक्ला को आरोप-पत्र देने के

निर्देश दिये। शिकायतकर्ता नरेंद्र द्वारा बताया गया कि ग्राम-तेज किशन खेड़ा में पूर्व ब्लाक प्रमुख व वर्तमान प्रधान द्वारा ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके संदर्भ में मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायतकर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

मंडलायुक्त ने कहा समाज का अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसे मंशा के साथ कार्य करें अधिकारीगण। उन्होने भू-माफियाओं को लेकर कहा कि अवैध कब्जा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये और जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।