साल 2024 में सूर्य ग्रहण दिखेगा या नहीं? फंसा पेंच, जानें क्या है अल नीनो कनेक्शन

National

(www.arya-tv.com) साल 2024 में 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लगेगा। अमेरिका में यह दिखाई देगा। लेकिन इसे देखने का सबसे अच्छा मौसम कहां होगा? लोग यह सवाल पूछ रहे हैं। कई लोग सूर्य ग्रहण देखने के लिए यात्रा की तैयारी बना रहे हैं। इस कारण वह सूर्य ग्रहण के दौरान मौसम को जानना चाहते हैं। क्योंकि अल नीनो इस सूर्य ग्रहण के देखनों को मुश्किल बना सकता है।

अल नीनो प्रशांत महासागर में होने वाला जलवायु परिवर्तन है, जो हर कुछ वर्षों में होता है। अल नीनो के कारण बादल हो सकते हैं, जिनसे सूर्य ग्रहण संभवतः साफ न दिखे। 14 अक्टूबर को लगे सूर्य ग्रहण के दौरान भी बादल दिखे थे। अमेरिका के राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय संचालन (NOAAC) केंद्र के मुताबिक जनवरी से मार्च तक उत्तरी गोलार्ध में इसके सक्रिय रहने की 95 फीसदी संभावना है।

मार्च से मई तक की संभावना 80 फीसदी है।अल नीनो समुद्री सतह के तापमान में वृद्धि है जो हर दो से सात साल में होती है। साउथवेस्ट एयरलाइंस के मौसम विज्ञानी जॉन हचिंसन ने कहा कि अल नीनो मध्य प्रशांत महासागर में होने वाला दोलन है जो मुख्य रूप से इंडोनेशिया के गर्म पानी को अमेरिका के करीब तक ले जाता है।

उनका कहना है कि यह पूरी दुनिया में हवा के बहाव का पैटर्न भी बदलता है। अमेरिका में हम दक्षिणी भाग में एक मजबूत जेट स्ट्रीम और उत्तरी भाग में हल्का जेट स्ट्रीम देखते हैं। हचिंसन ने कहा कि आमतौर पर इसका मतलब है कि दक्षिण में गीला और उत्तर में शुष्क मौसम।

कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण

कैलिफोर्निया में नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के वैज्ञानिक जोश विलिस ने एक बयान में कहा, ‘हर अल नीनो थोड़ा अलग होता है। पहले की तुलना में यह मामूली लगता है, लेकिन अगर हालात सही रहे तो यह दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में गीली ठंठक देगा।’ 8 अप्रैल 2024 को लगने वाले ग्रहण का पथ 185 किमी चौड़ा होगा।

जमीन पर दिखने की बात करें तो यह मेक्सिको के प्रशांत तट माजातलान से शुरू होता है और उत्तर-पूर्व की ओर जाता है। टेक्सास से शुरू होकर यह 15 अमेरिकी राज्य होता हुआ कनाडा के करीब मेन तक जाएगा। कनाडा के कुछ हिस्सों में भी यह दिखेगा।

यहां दिख सकता है सबसे साफ आसमान

गैर अल नीनो वर्षों को अगर देखें तो पता चलता है कि सबसे साफ आसमान की संभावना पथ के दक्षिण-पश्चिम भाग मैक्सिको और टेक्सास में होगी। उत्तर पूर्व में बढ़ने पर यह संभावना कम हो जाती है। सूर्य ग्रहण मौसम विज्ञानी जे एंडरसन ने अपनी वेबसाइट एक्लिप्सोफाइल पर लिखा था

कि सामान्य तौर पर दक्षिण से उत्तर तक बादलों के कवर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि वह कहते हैं कि अप्रैल पूरे महाद्वीप में संक्रमण का महीना है, जहां दक्षिण में तूफान का मौसम शुरू हो गया है और उत्तर में वसंत तूफान और बर्फबारी संभव है।