शिल्पा शेट्‌टी इंडस्ट्री में बिता चुकी हैं 27 साल, निकम्मा और हंगामा-2 के साथ पर्दे पर कर रहीं हैं वापसी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)इन दिनों डांस रियलिटी शो सुपर डांसर-4 को जज कर रहीं शिल्पा शेट्‌टी फिल्मी पर्दे पर भी वापसी करने का प्रयास में हैं। वर्षों से फिल्मी पर्दे से दूर रहीं शिल्पा निकम्मा और हंगामा-2 फिल्म से वापसी करने जा रही हैं।

  • गुजरते हुए वक्त के साथ डांस रियलिटी शो सुपर डांसर में क्या चुनौतियां देखती हैं?

शिल्पा- जज की सीट पर होना अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण काम है। देश भर में अविश्वसनीय प्रतिभा है। ये टैलेंट हर सीजन में आपके होश उड़ाता है। ये बच्चे न सिर्फ ट्रेंड हैं, बल्कि बहुत ही मासूम और प्रभावशाली भी हैं। इसलिए न्याय करने के साथ ही साथ उन्हें सहज बनाने का संतुलन खोजना एक कठिन काम है। हर सीजन में यह और भी कठिन होता जाता है।

  • बतौर एक्ट्रेस जजिंग करने से आपको कैसा सेटिस्टफेक्शन मिलता है?

शिल्पा- मैं एक कलाकार हूं और डांस मेरी यात्रा का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। मुझे जो ज्ञान अपने अनुभवों से प्राप्त हुआ है, उसे प्रदान करने का एक अवसर मिलना काफी मजेदार है। सिर्फ इतना ही नहीं, जब ये बच्चे अपने अभिनय का प्रदर्शन करते हैं, तब इनसे बहुत कुछ सीखती भी हूं। ऊर्जा और ज्ञान का प्रवाह, रचनात्मक रूप से बहुत संतोषजनक है।

  • निजी जीवन में अपने काम को किस तरह जज करती हैं?

शिल्पा- मैं यह नहीं कहूंगी कि अपने काम को आंकना एक आसान काम है। लेकिन जब अपना खुद का कुछ देखती हूं, तब निष्पक्ष रहने की कोशिश करती हूं। अपने पूरे काम को समग्र रूप से देखती हूं और इस तथ्य को भूल जाती हूं कि मैं इसमें हूं। इस तरह दर्शकों के रूप में खुद को देखने से मुझे अपनी गलतियों और उपलब्धियों को तर्कसंगत रूप से समझने में मदद मिलती है।

  • इंडस्ट्री में ऐसी बहुत कम एक्ट्रेसेस हैं, जो इतने समय तक फिल्मों से दूर रहने के बावजूद अभी भी लाइमलाइट में हैं। इसका रहस्य क्या है?

शिल्पा- इसका कोई रहस्य नहीं है। मेरा लक्ष्य कभी भी सुर्खियों में रहना नहीं रहा है। मेरा इरादा हमेशा उन चीजों की दिशा में काम करना रहा है, जो मुझे प्रेरित करती हैं। मैं भाग्यशाली हूं, जो देश भर में मेरे प्रशंसक हैं और मुझ पर अपना प्यार लुटाते हैं। मैं जो कुछ भी करती हूं, तब वे उसकी सराहना करते हैं। ईमानदारी से कहूं तो फैंस का इतना प्यार पाकर खुद को धन्य मानती हूं।

  • आखिर अपने फिल्मी प्रशंसकों को क्यों तरसा रही हैं, क्या आप आने वाले समय में किसी फिल्म में दिखाई देंगी?

शिल्पा- हां, मैं शब्बीर खान की निकम्मा और प्रियदर्शन की हंगामा-2 के साथ जल्द ही पर्दे पर वापस आऊंगी। मैं उसको लेकर सुपर एक्साइटेड हूं। मुझे यकीन है कि दर्शक दोनों ही फिल्मों को पसंद करने वाले हैं।

  • साल 1993 में रिलीज हुई बाज़ीगर को देखा जाए, तब से आपने इंडस्ट्री में 27 साल बिताए हैं। इतने लंबे करियर के पीछे क्या राज है?

शिल्पा- बिना किसी शक के यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। मुझे इसके पीछे के रहस्य के बारे में पता नहीं है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि मेरा इरादा कभी भी सफल होना नहीं था, बल्कि ऐसी चीज पर काम करना रहा, जिसमें वास्तव में विश्वास करती हूं। प्रसिद्धि और सब कुछ तो बस मेरे काम का नतीजा था। मुझे अभी भी बहुत काम करना, सीखना और आगे बढ़ना है।

  • हेल्थ की बात करें, तब आप लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। खासकर कोरोना युग में आप उनको क्या सुझाव देंगी?

शिल्पा- मेरी टिप है कि आप अपनी हेल्थ को सबसे अधिक प्राथमिकता दें। रोजाना व्यायाम करें, सही समय पर पौष्टिक खाना खाएं और ढेर सारा पानी पिएं। कोरोना ने हमें फिटनेस और इम्युनिटी के महत्व को सिखाया है, इसलिए इस पर काम करें।

  • बसु दा (अनुराग बसु) और गीता मां (गीता कपूर) के साथ काम करते वक्त का कोई दिलचस्प किस्सा साझा करेंगी?

शिल्पा- मेरे पास बहुत सारी कहानियां हैं, सिर्फ एक को बयान करना काफी मुश्किल होगा। वे आपके आसपास होने के लिए मजेदार लोग हैं। हम एक अलग ही कनेक्शन शेयर करते हैं। वे हर दिन को अभूतपूर्व बनाते हैं।