(www.arya-tv.com) करण जौहर की मोस्ट आइकॉनिक मूवीज में से एक ‘कुछ कुछ होता है’ को रिलीज हुए पूरे 25 साल हो गए हैं। फिल्म 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी। करण जौहर ने इसी मूवी से डायरेक्शन में डेब्यू किया था। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे।
फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स तक, आज भी बच्चे-बच्चे की जुबां पर है। आज इस खास मौके पर मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई और शाहरुख-रानी मुखर्जी ने ऑडियंस को सरप्राइज दे दिया, लेकिन वहां जो हुआ, वो देखकर शाहरुख के फैंस का एक बार फिर दिल धड़क उठा।
शाहरुख खान के इस वायरल वीडियो में वो थिएटर में स्क्रीन के स्टेज पर जाते दिख रहे हैं, उनके आगे रानी मुखर्जी चल रही हैं, शाहरुख ने रानी की साड़ी का पल्लू पकड़ा हुआ है और जब वे फाइनली स्टेज पर पहुंच गए, तब शाहरुख ने बड़े ही प्यार से उनका पल्लू जमीन पर रख दिया। अब कोई कैसे शाहरुख का मुरीद ना हो?