(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 26 अप्रैल को योग विभाग, बीबीएयू एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र एवं उसके आस- पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कुलपति आचार्य संजय सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ० पवन कुमार चौरसिया, योग विभाग के डॉ० दीपेश्वर सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। डॉ० नरेंद्र सिंह द्वारा सभी को “स्वच्छता ही सेवा” की शपथ भी दिलाई गई।
डॉ० पवन कुमार चौरसिया ने चर्चा के दौरान कहा कि हमे स्वयं अपने आस पास के क्षेत्र को ग्रीन व क्लीन बनाकर रखना चाइए तभी हमारा ग्रीन भारत – क्लीन भारत का मिशन पूरा होगा।
डॉ० दीपेश्वर सिंह जी ने कर्म योग को परिभाषित करते हुए बताया, कि योग में स्वच्छ स्थान का अतिमहत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि स्वच्छ स्थान पर ही श्रेष्ठ विचारो का सृजन होता है। साथ ही डॉ० नरेंद्र सिंह ने सभी को अपने आस पास का कचरा डस्टबिन में डालने के प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।