15 अक्टूबर 2023 मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला का आयोजन

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) रविवार को जिले की सीएचसी पर आयुष्मान भव और पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान पहुंचे 3452 मरीजों को जांच के बाद उपचार दिया गया। इनमें सबसे अधिक मरीज त्वचा रोग से संबंधित रहे।

मेले में 1573 पुरुष, 1262 महिलाओं सहित 617 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे। सर्वाधिक 510 मरीज त्वचा रोग के पहुंचे। जबकि 219 मरीज बुखार के रहे। चिकित्सकों द्वारा 45 बुखार पीडितों की मलेरिया की जांच कराई गई।

सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं 14 बुखार पीड़ितों की डेंगू की जांच किट से गई। इन सबकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई।इसके अलावा 8 बुखार पीड़ितों के सैंपल डेंगू एलाइजा जांच को लिए गए। 191 मरीज लिवर की समस्या के पहुंचे। जबकि 325 मरीज पेट संबंधी समस्या के आए।

वहीं अन्य मरीज अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। सीएमओ डॉ. उमेश त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 47 स्वास्थ्य इकाइयों पर मेले का आयोजन किया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर इलाज किया गया।