JNV द्वितीय क्षेत्रीय एल्युमनी मीट का आयोजन हुआ

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ। छत्रपति साहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन, गोमती नगर, लखनऊ सभागार में नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा नवोदय लखनऊ संभाग की क्षेत्रीय एल्युमनी मीट -2024 कार्यक्रम आयोजित हुआ।नवोदय के छात्रों ने अपने अपने अनुभव भी साझा किये। मुख्य अतिथि के रूप में शैक्षणिक सहायक आयुक्त संजय शुक्ला शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार शामिल हुये।

भागीदारी सभागार में पहुंचें जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को हमेशा उच्च सोच और स्वप्न देखना चाहिए और अपने स्वप्न को पूरा करने के लिए जी जान, कर्तव्य निष्ठा से काम करना चाहिए। दूसरी तरफ मुख्य अतिथि संजय शुक्ला ने सभी को निस्वार्थ भाव से समाज के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने के लिए प्रेरित किया।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. राजश्री भी इस प्रोग्राम में सम्मिलित हुई और प्रसन्नता जताते हुए बताया कि आज के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि दोनो ही नवोदय विद्यालय बरेली से संबद्ध और पुरातन छात्र रहे हैं। उन्होंने अपना अनुभव सांझा करते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय समिति को ऐसे कार्यक्रम करते रहने चाहिए जिससे हमेशा यादों में नवीनता बनी रहे। पुरातन छात्र वेद प्रकाश ने बताया कि नवोदय परिवार का आपसी सहयोग अनुकरणीय है और इसके सदस्य अलग अलग क्षेत्रों में नई नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं।

मुख्य वक्ताओं में नवोदय के पुरातन छात्रों में डॉ. मधुसूदन मिश्रा ऑर्थोपेडिक डिपार्मेंट डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज लखनऊ, लवली जायसवाल एडिशनल जज कन्नौज, प्रेम कुमार गौतम आईजी प्रयागराज परीक्षित ने ऑडियो के माध्यम से सभा को संबोधित किया। नवोदय विद्यालय समिति की ओर से डॉ. नरेंद्र, सोमेश पुनिया, जनार्दन उपाध्याय, अर्चना मिश्रा, अतेन्द्र, डॉ. नित्या वर्मा, डॉ. रामचंद्र, वेद प्रकाश, प्रज्ञा, केशव, हरिशंकर गुप्ता, आनंद मणि त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार राजस्थान पत्रिका राजस्थान, संतोष द्विवेदी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न नवोदय के 800 से ज्यादा पुरातन छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।