पृथ्वी दिवस के अवसर पर BBAU में कार्यक्रम आयोजित हुआ

Education Lucknow

लखनऊ। पृथ्वी दिवस के अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में भूविज्ञान विभाग तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) भारत सरकार द्वारा ” इन्वेस्ट इन आर प्लानेट” विषय पर संयुंक्त रूप से 21 व 22 अप्रैल को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर में साइकिल रैली और वृक्षारोपण अभियान के साथ हुई। विश्वविद्यालय परिसर में कुल 150 पौधे लगाए गए। एक स्वस्थ, हरित और स्वच्छ परिसर बनाने के मिशन के साथ छात्र-छात्राए इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दूसरे भाग की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। बीबीएयू के भूविज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. नरेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया एवं छात्रों को पृथ्वी दिवस और आयोजन की थीम के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें सही तरीके से निवेश करने के लिए प्रेरित किया।

प्रोफेसर नवीन कुमार अरोड़ा, डीन, पर्यावरण विज्ञान स्कूल, बीबीएयू ने छात्रों को पर्यावरण योद्धा बनने के लिए संबोधित किया और एक स्थायी भविष्य के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने खुद को प्रतिबद्ध करने और अपने संसाधनों में निवेश करने की आवश्यकता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि यदि हम ऐसा नहीं करते हैं, तो हम जितना खर्च कर सकते हैं उससे अधिक खो देंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रवि कुमार सिंह, डीएफओ, लखनऊ ने बताया कि पृथ्वी दिवस कैसे अस्तित्व में आया और कैसे हम प्रकृति में निवेश करने के तरीके खोज सकते हैं। उन्होंने वृक्षारोपण, कार्बन फुटप्रिंट को कम करने, ट्रिपल आर- पुन: उपयोग, कम करने तथा पुनर्चक्रण व कैसे ‘मोटा अनाज’ मानव जीवन और स्वस्थ रहने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है जैसे बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग यूपी के सचिव आशीष तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक नागरिक को बैठकर अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के तरीकों के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा,”प्रयास सामूहिक होने चाहिए और प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक भूमिका और राष्ट्रीय योगदान के बारे में जागरूक होना चाहिए।” उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों के भविष्य के प्रयासों के लिए उनके कौशल को उन्नत करने के लिए एक मॉड्यूल-कौशल विकास कार्यक्रम तैयार करने में डीओईएफसीसी और विश्वविद्यालय के बीच सहयोग स्थापित करने का सुझाव दिया।

कुलपति प्रो. संजय सिंह ने छात्रों से कहा कि वे अपने दैनिक जीवन में ऊर्जा का संरक्षण करें। ऊर्जा बचाने के लिए सरल विकल्प बनाने से ग्लोबल वार्मिंग के गंभीर परिणामों से भी बचा जा सकता है। उन्होंने एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य की बात भी की।