ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री डॉमिनिक राब ने दिया इस्तीफा, धमकाने के लगे थे आरोप

International

(www.arya-tv.com) ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री डॉमिनिक राब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को ट्विटर पर एक पत्र लिख इस बात की जानकारी दी है।

पत्र में उन्होंने कहा कि वे इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन सरकार का समर्थन करते रहेंगे। बता दें कि राब पर कथित तौर पर दुर्व्यवहार और धमकाने के आरोप लगे थे। इस मामले में उनके खिलाफ जांच शुरू की गई थी।

राब ने अपने पत्र में लिखा कि धमकाने के आरोपों पर उनके खिलाफ जांच ने खतरनाक मिसाल कायम की है। राब ने कहा, डराने-धमकाने के मामले में मेरे खिलाफ इस जांच ने एक खतरनाक मिसाल कायम की है।

यह मंत्रियों के खिलाफ नकली शिकायतों को प्रोत्साहित करेगा और आपकी सरकार की ओर से बदलाव लाने वालों पर असर डालेगा। इसका असर अंतत: ब्रिटिश लोगों पर भी होगा। फिर भी मेरा मानना है कि अपनी बात रखना महत्वपूर्ण है।