अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर अराजकता फैलाने वाला कोई और निकला यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट

Education

(www.arya-tv.com)व्हाट्सएप आनलाइन क्लास के दौरान अनवांटेड मैसेज भेजकर सनसनी फैलाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।लखनऊ यूनिवर्सिटी से जुड़े इस प्रकरण का आरोपी कोई और नही यही का ग्रेजुएशन छात्र था।व्हाट्सएप के माध्यम से चल रही क्लास में उसके द्वारा अभद्र व अश्लील मैसेज भेजे जाने हड़कंप मच गया था।बावजूद इसके स्टूडेंट्स की मौखिक शिकायत पर सुनवाई होती नही दिख रही थी तब स्टूडेंट्स ने ट्विटर के माध्यम से कुलपति समेत कुलाधिपति यानी गवर्नर व पुलिस को भी टैग किया तब यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया।18 जुलाई को एफआईआर लिखवाई।पर मनबढ़ छात्र अपनी हरकत से बाज नही आ रहा था।दोबारा से उसी नंबर से नया व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी स्टूडेंट्स व फैकल्टी को जोड़ा और पुनः कई आपत्तिजनक मैसेज ग्रुप पर पोस्ट किए।एकेडमिक महौल बिगड़ते व अनुशासनहीनता की हरकतों पर लगाम लगते न देख दोबारा से एलयू प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई।दो एफआईआर दर्ज होने के बाद ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी छात्र की गिरफ्तार कर सकी।

18 जुलाई को दर्ज हुई पहली एफआईआर –

पूरा प्रकरण लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विषय से जुड़ा है। बीते 17 जुलाई को व्हाट्सएप के माध्यम से चल रही क्लास में एक नंबर से अभद्र व अश्लील मैसेज भेजे गए।ग्रुप में जुड़े अराजक तत्व द्वारा फैकल्टी व स्टूडेंट को टारगेट करते हुए कई आपत्तिजनक मेसैज भी डाले गए।ऑनलाइन क्लास के दौरान फैकल्टी व स्टूडेंट की मौजूदगी में हुई हरकत से सभी सन रह गए।आनन फानन में मामला प्रॉक्टर व कुलपति तक पहुंचा।एफआईआर दर्ज हुई पर नंबर की तह तक लोग नही जा सके।नंबर स्विच ऑफ बता रहा था और उससे संपर्क नही हो पा रहा था।इसी बीच 21 तारीख को फिर से उसी नंबर से कुछ वैसी ही घटना हुई।पहले नया ग्रुप बनाया गया फिर सबको जोड़कर फिर से अभद्र व अश्लील मैसेज भेजे गए।दोबारा से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 22 जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई।मामला गंभीर होता देख पुलिस भी हरकत में आई और कैंपस पहुंच कर स्टूडेंट्स व फैकल्टी से पूरा मसला जाना फिर जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के ही एक स्टूडेंट की इस मामले में संलिप्तता पाई और उसे गिरफ्तार किया।

बोले प्रॉक्टर यूनिवर्सिटी में ऐसी हरकतों की नही कोई जगह –

यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो दिनेश कुमार ने  बताया कि बीए थर्ड ईयर के आदित्य सिंह नाम के स्टूडेंट को ऑनलाइन ग्रुप में अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है।ऐसे सभी मामलों पर यूनिवर्सिटी का स्टैंड बेहद साफ है।ऐसी हरकतों पर कोई कोम्प्रोमाईज़ नही होगा,सिर्फ सख्त एक्शन लिया जाएगा।उम्मीद है कि यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन पढ़ाई का माहौल सुचारु रहेगा और उसमें कोई बाधा नही होगी।

रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल –

हसनगंज थाना प्रभारी यशकांत सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ का मूल निवासी छात्र यहां डालीगंज में अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था।वही इस प्रकरण का सूत्रधार रहा है।उसने अपना जुर्म कबूल लिया है और रविवार को उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।