जानें पिछले वर्ष डिफेंस सेक्‍टर के हाथ में आया था इतना पैसा, इस बार क्‍या है उम्‍मीद

# ## Business

(www.arya-tv.com) देश का आम बजट-2022 1 फरवरी को सभी के सामने आ जाएगा। इस बजट में जिन सेक्‍टर्स के आवंटन पर देश की तरक्‍की और सुरक्षा अहम होगी उसमें से एक रक्षा क्षेत्र भी है।

वर्ष 2021-22 में रक्षा बजट के लिए 478195.62 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, जो कि वर्ष 2020-21 के मुकाबले करीब छह फीसद अधिक था। हालांकि रक्षा जानकार इस बजट को देश की सुरक्षा और सेना के आधुनिकीकरण के लिए नाकाफी मानते हैं।

मेजर जनरल सहगल का कहना है कि यूपीए सरकार के दौरान किसी तरह की डिफेंस डील नहीं हुई थी। मोदी सरकार के दौरान कई डिफेंस डील हुईंं और हमने हेलीकाप्‍टर, लड़ाकू विमान आदि खरीदे। लेकिन इनकी संख्‍या अब भी उतनी नहीं है जितनी हमें चाहिए।

वायु और नौसेना में लड़ाकू विमान और जहाज दो से तीन दशक पुराने हैं जिनको तत्‍काल बदलने की जरूरत है। चीन से यदि भारत के रक्षा बजट की तुलना करें तो ये करीब 4-5 फीसद अधिक है। ऐसे में उन्‍हें उम्‍मीद है कि मौजूदा बजट में इसको ध्‍यान में रखते हुए ही बजट का आवंटन किया जाएगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2020-21 में सेना के आधुनिकीकरण और नए और अत्‍याधुनिक हथियारों की खरीद के लिए सेना को 1,10,734 करोड़ का आवंटन किया गया था। पिछले साल रक्षा पेंशन के बजट को भी बढ़ाया गया था।